Homeन्यूजत्यौहारों से पहले रेलवे का झटकाः 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द,...

त्यौहारों से पहले रेलवे का झटकाः 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द, 6 का बदला रूट, देखिए लिस्‍ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Train Cancel Before Festivals: रायपुर। फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही रेलवे ने फिर से यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है।

अगले महीने 11 सितंबर से 28 सितंबर तक मुंबई-हावड़ा समेत 18 एक्सप्रेस व मेमू ट्रेन को अचानक से शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।

रेलवे के इस घोषणा से इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को फिर से परेशान होना पड़ेगा और वैकल्पिक व्यवस्था देखनी होगी।

खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी व चौथी लाइन से जोड़ने रेलवे ने विद्युतीकरण का काम कराने का फैसला लिया है।

रेलवे मंडल अधिकारियों के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।

बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन पूरे इलाके को पूर्व भारत से जोड़ने वाला रेलवे का एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है।

यह भी पढ़ें – FSSAI ने क्यों वापस लिया अपना आदेश, जानें क्या है A1 और A2 म‍िल्‍क

परिचालन को और भी सुचारू और नई ट्रेनें चलाने नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं, यात्री ट्रेनों को समय से चलाने में सहायता मिलेगी।

Train Cancel Before Festivals: रद्द रहेंगी ये ट्रेनें – 

Memu Trains

11 से 28 सितंबर तक रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस, 10 से 27 सितंबर तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10, 13, 17 और 20 सितंबर को दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें – इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में CCTV कैमरा, 300 से ज्यादा VIDEO LEAK

वहीं 10, 14, 17 और 21 सितंबर को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,11 सितंबर को संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 12 सितंबर को जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 14 व 21 सितंबर को संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 16 व 23 सितंबर को पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 13 व 20 सितंबर को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 15 व 22 सितंबर को पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस,13 व 20 सितंबर 1हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, 15 व 22 सितंबर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Train Cancel Before Festivals: इन छह ट्रेनों का बदला रहेगा रूट – 

howrah-mumbai cst mail

10 से 22 सितंबर तक हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। इसी तरह से 10 से 22 सितंबर तक मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर, हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर और पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

9, 12, 16 और 19 सितंबर को भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर और 11, 14, 18 व 21 सितंबर को एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।

Train Cancel Before Festivals: बीच में समाप्त होगी तीन ट्रेनें – 

Gondia - Jharsuguda Passenger (UnReserved)/58820

 

11 से 28 सितंबर तक गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर से ही झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी। जबकि बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी।

10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 और 21 सितंबर को निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी और बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 व 23 सितंबर को रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी और बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद् रहेगी।

यह भी पढ़ें – 31 अगस्त की रात 10 बजे से सुबह तक चूना भट्टी से शाहपुरा थाने तक का रास्ता बंद

- Advertisement -spot_img