Homeन्यूजNew Year Celebration के लिए गाइडलाइंस जारी, नियम तोड़ने पर होगी सख्त...

New Year Celebration के लिए गाइडलाइंस जारी, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New Year Celebration Guidelines: नए साल की शुरुआत में बस कुछ दिन ही बचे हैं। इसलिए रायपुर पुलिस ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

न्यू इयर सेलिब्रेशन के दौरान शहर के कई होटलों, पबों और रेस्टोरेंट में पार्टी होती है। जहां काफी भीड़ होती है।

इस दौरान शराब भी परोसी जाती है और तेज म्यूजिक भी होता है, जिस वजह से कई बार अनचाही घटनाएं भी होती हैं।

इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने कुछ एडवाइडरी जारी की है। जिनका पालन करना बेहद जरूरी है वरना भारी जुर्माना लग सकता है।

15 से ज्यादा होटलों ने मांगी पार्टी की परमिशन

राजधानी में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न पार्टी के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है।

पार्टी के दौरान एक दिन शराब पिलाने के लिए भी अनुमति मांगी जा रही है।

इसके लिए आबकारी विभाग में अर्जी दी गई है।

प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी को अनुमति तो दी जा रही है। मगर कुछ नियमों के साथ।

new year celebration, new year party guidelines, Raipur police, new year celebration rule, new year party,
New Year Party Guidelines

रात 10 बजे के बाद बंद करना होगा म्यूजिक

इस गाइडलाइन के हिसाब से रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बंद करना होगा और अगर म्यूजिक बंद नहीं करना है तो उसका साउंड इतना धीमा करना होगा, ताकि उसकी आवाज बाहर न सुनाई दे।

ऐसा इसलिए ताकि म्यूजिक सिस्टम के तेज साउंड की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

रात 12.30 बजे तक शराब पिलाने की अनुमति

न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात 12.30 बजे से एक बजे तक शराब पिलाने की अनुमति देने का प्रावधान रखा गया है।

मंगलवार को एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक लेकर जानकारी दी।

CCTV से निगरानी

शहर में नए साल में जिन-जिन बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन सभी की निगरानी CCTV कैमरों से की जाएगी।

चौक-चौराहों पर आइटीएमएस के कैमरों से नजर रखी जाएगी।

3 सवारी या नशे में गाड़ी चलाने वालों की सीधे गाड़ी जब्त की जाएगी।

new year celebration, new year party guidelines, Raipur police, new year celebration rule, new year party,

20 जगह बनेंगे चेक प्वाइंट

पुलिस ने शहर के 20 ऐसी जगहों की पहचान की है, जहां नए साल में हुड़दंग हो सकता है या युवा वहां पहुंचकर नशा करते हैं।

इन सभी जगहों पर इस तरह के लोगों को रोकने के लिए 20 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे।

20 चेक प्वाइंट पर ब्रीथ एनालाइजर से नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी।

लाइसेंस हो सकते हैं निरस्त

अगर होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबे तय समय पर बंद नहीं हुए, तो उनका लाइसेंस निरस्त हो सकता है।

जहां आयोजन होंगे, वहां के संचालकों को ही पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी।

सड़कों पर या कार में शराब पीने वालों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज होगी।

होटल में रुकने वालों की पूरी जानकारी रखनी होगी, वरना कार्रवाई होगी।

- Advertisement -spot_img