Homeन्यूजराजा रघुवंशी की याद में परिवार ने खोला 'राजा भोज' ढाबा, शिलॉन्ग...

राजा रघुवंशी की याद में परिवार ने खोला ‘राजा भोज’ ढाबा, शिलॉन्ग फिल्म के लिए जुटाएंगे पैसे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Raja Raghuvanshi Dhaba Indore: शिलॉन्ग में हुई राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार ने अब उसकी याद को जिंदा रखने करने के लिए उसके अधूरे सपनों को पूरा किया है।

राजा के परिजनों ने इंदौर के केट रोड पर ‘राजा भोज’ नाम से एक ढाबा शुरू किया है।

यह ढाबा राजा के उस सपने को साकार करता है, जिसमें वह अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता था।

साथ ही, परिवार ने यह भी खुलासा किया है कि वे इस ढाबे की आमदनी से राजा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘शिलॉन्ग’ को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

परिवार ने पूरा किया राजा का सपना

केट रोड पर खुला ‘राजा भोज’ ढाबा राजा की यादों से सजा है।

ढाबे की दीवारों पर एक शेर और शिलॉन्ग के जंगलों की तस्वीर लगी है।

विपिन के मुताबिक, “मेरा भाई शेर था, गीदड़ों ने उसे धोखे से मार दिया। शिलॉन्ग के जंगलों में उसकी हत्या हुई, इसलिए ये तस्वीरें लगाई हैं।”

ढाबे का बाद खोलेंगे राजा के नाम पर जिम

यहां वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना वाजिब दामों पर परोसे जाते हैं।

परिवार का कहना है कि ग्राहकों की खातिरदारी का पूरा ख्याल रखा जाता है।

राजा के पिता शाम के समय यहां बैठते हैं, जबकि राजा की मां को इस घटना के बाद गहरा सदमा लगा था।

उनकी तबीयत खराब रहने के कारण उन्हें उनके मायके सिवनी मालवा भेज दिया गया है।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Bhoj Dhaba Indore, Shillong movie Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi death sentence, Kate Road Indore new dhaba, Raja Raghuvanshi family, Indore news, Raja Raghuvanshi case update, Shillong murder case justice, incomplete dreams fulfilled,

विपिन ने बताया कि राजा के दो सपने थे – एक ढाबा खोलना और दूसरा जिम।

“राजा को अच्छा खाना और एक्सरसाइज करना बहुत पसंद था। बहुत जल्द हम राजा के नाम से एक जिम भी खोलेंगे।”

भाई संभाल रहे हैं राजा का ढाबा

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला पिछले साल मई महीने में सामने आया था, जब उसका शव शिलॉन्ग की सोहरा हिल्स की पहाड़ियों में मिला था।

इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत कई अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं।

इस घटना ने राजा के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया।

Sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi mother, Uma Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Bail to accused, warning of mass suicide, Indore honeymoon murder, Meghalaya, Shillong, Sonam Raghuvanshi family,
Raja Raghuvanshi brother

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, “राजा की शादी के बाद अचानक हुए घटनाक्रम से परिवार टूट गया। राजा की हत्या के बाद शिलॉन्ग आने-जाने और कानूनी लड़ाई में लाखों रुपये खर्च हो गए। ऐसे में इन सब से उबरने और आगे बढ़ने के लिए काम करना जरूरी था।”

राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने बताया कि राजा अक्सर कहता था, “पापा मैं अपना ढाबा खोलूंगा, जिसका नाम राजा भोज रखूंगा।”

इसी सपने को पूरा करने के लिए दिवाली के बाद परिवार ने यह ढाबा शुरू किया है।

राजा के दोनों भाई सचिन और विपिन अब इसे संभाल रहे हैं।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Bhoj Dhaba Indore, Shillong movie Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi death sentence, Kate Road Indore new dhaba, Raja Raghuvanshi family, Indore news, Raja Raghuvanshi case update, Shillong murder case justice, incomplete dreams fulfilled,

ढाबे की कमाई से बनेगी ‘शिलॉन्ग’ मूवी

परिवार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ‘राजा भोज’ ढाबे से होने वाली आय का एक हिस्सा राजा रघुवंशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शिलॉन्ग’ को बनाने में लगाया जाएगा।

विपिन ने कहा, “राजा पर बनने वाली फिल्म ‘शिलॉन्ग’ का काम पहले रोक दिया गया था। अब हम एक नए डायरेक्टर के साथ दोबारा मूवी बनाने की शुरुआत करेंगे। इसके लिए ढाबे की इनकम से पैसा इकट्ठा किया जा रहा है।”

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Bhoj Dhaba Indore, Shillong movie Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi death sentence, Kate Road Indore new dhaba, Raja Raghuvanshi family, Indore news, Raja Raghuvanshi case update, Shillong murder case justice, incomplete dreams fulfilled,

राजा को न्याय दिलाने की कानूनी लड़ाई जारी

परिवार का आरोप है कि गवाह पलट रहे हैं, जिससे केस कमजोर हो सकता है।

विपिन ने कहा, “हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं ताकि सोनम को फांसी की सजा मिले।”

उन्होंने शिलॉन्ग कोर्ट में अपनी गवाही देते हुए महसूस किया कि सोनम के चेहरे पर पछतावा नहीं, बल्कि मुस्कान थी।

राजा के पिता अशोक रघुवंशी का कहना है, “बेटा तो जिंदा नहीं है, सोनम ने हत्या कर दी। अब सिर्फ उसकी यादें और उसके सपने हैं। मेरी बहू को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi father, Ashok Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Raja Raghuvanshi mother,
Raja Raghuvanshi father Ashok Raghuvanshi

‘राजा भोज’ ढाबा सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि एक शोक में डूबे हुए परिवार की अपने बेटे की याद को संजोए रखने और न्याय की लड़ाई जारी रखने का प्रतीक बन गया है।

- Advertisement -spot_img