Raja Raghuvanshi Dhaba Indore: शिलॉन्ग में हुई राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार ने अब उसकी याद को जिंदा रखने करने के लिए उसके अधूरे सपनों को पूरा किया है।
राजा के परिजनों ने इंदौर के केट रोड पर ‘राजा भोज’ नाम से एक ढाबा शुरू किया है।
यह ढाबा राजा के उस सपने को साकार करता है, जिसमें वह अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता था।
साथ ही, परिवार ने यह भी खुलासा किया है कि वे इस ढाबे की आमदनी से राजा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘शिलॉन्ग’ को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
परिवार ने पूरा किया राजा का सपना
केट रोड पर खुला ‘राजा भोज’ ढाबा राजा की यादों से सजा है।
ढाबे की दीवारों पर एक शेर और शिलॉन्ग के जंगलों की तस्वीर लगी है।
विपिन के मुताबिक, “मेरा भाई शेर था, गीदड़ों ने उसे धोखे से मार दिया। शिलॉन्ग के जंगलों में उसकी हत्या हुई, इसलिए ये तस्वीरें लगाई हैं।”
Raja Raghuvanshi की याद में परिजनों ने इंदौर में खोला राजा के नाम से ढाबा
.
.#rajaraghuvanshi #rajaraghuvanshinews #sonamraghuvanshi #viralvideo #viral pic.twitter.com/nlw6JPEyfY— Aayudh (@AayudhMedia) December 12, 2025
ढाबे का बाद खोलेंगे राजा के नाम पर जिम
यहां वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना वाजिब दामों पर परोसे जाते हैं।
परिवार का कहना है कि ग्राहकों की खातिरदारी का पूरा ख्याल रखा जाता है।
राजा के पिता शाम के समय यहां बैठते हैं, जबकि राजा की मां को इस घटना के बाद गहरा सदमा लगा था।
उनकी तबीयत खराब रहने के कारण उन्हें उनके मायके सिवनी मालवा भेज दिया गया है।

विपिन ने बताया कि राजा के दो सपने थे – एक ढाबा खोलना और दूसरा जिम।
“राजा को अच्छा खाना और एक्सरसाइज करना बहुत पसंद था। बहुत जल्द हम राजा के नाम से एक जिम भी खोलेंगे।”
भाई संभाल रहे हैं राजा का ढाबा
राजा रघुवंशी की हत्या का मामला पिछले साल मई महीने में सामने आया था, जब उसका शव शिलॉन्ग की सोहरा हिल्स की पहाड़ियों में मिला था।
इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत कई अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं।
इस घटना ने राजा के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, “राजा की शादी के बाद अचानक हुए घटनाक्रम से परिवार टूट गया। राजा की हत्या के बाद शिलॉन्ग आने-जाने और कानूनी लड़ाई में लाखों रुपये खर्च हो गए। ऐसे में इन सब से उबरने और आगे बढ़ने के लिए काम करना जरूरी था।”
राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने बताया कि राजा अक्सर कहता था, “पापा मैं अपना ढाबा खोलूंगा, जिसका नाम राजा भोज रखूंगा।”
इसी सपने को पूरा करने के लिए दिवाली के बाद परिवार ने यह ढाबा शुरू किया है।
राजा के दोनों भाई सचिन और विपिन अब इसे संभाल रहे हैं।

ढाबे की कमाई से बनेगी ‘शिलॉन्ग’ मूवी
परिवार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ‘राजा भोज’ ढाबे से होने वाली आय का एक हिस्सा राजा रघुवंशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शिलॉन्ग’ को बनाने में लगाया जाएगा।
विपिन ने कहा, “राजा पर बनने वाली फिल्म ‘शिलॉन्ग’ का काम पहले रोक दिया गया था। अब हम एक नए डायरेक्टर के साथ दोबारा मूवी बनाने की शुरुआत करेंगे। इसके लिए ढाबे की इनकम से पैसा इकट्ठा किया जा रहा है।”

राजा को न्याय दिलाने की कानूनी लड़ाई जारी
परिवार का आरोप है कि गवाह पलट रहे हैं, जिससे केस कमजोर हो सकता है।
विपिन ने कहा, “हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं ताकि सोनम को फांसी की सजा मिले।”
उन्होंने शिलॉन्ग कोर्ट में अपनी गवाही देते हुए महसूस किया कि सोनम के चेहरे पर पछतावा नहीं, बल्कि मुस्कान थी।
राजा के पिता अशोक रघुवंशी का कहना है, “बेटा तो जिंदा नहीं है, सोनम ने हत्या कर दी। अब सिर्फ उसकी यादें और उसके सपने हैं। मेरी बहू को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

‘राजा भोज’ ढाबा सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि एक शोक में डूबे हुए परिवार की अपने बेटे की याद को संजोए रखने और न्याय की लड़ाई जारी रखने का प्रतीक बन गया है।


