Homeन्यूज'हत्या के बाद भटक रही है राजा की आत्मा', शांति के लिए...

‘हत्या के बाद भटक रही है राजा की आत्मा’, शांति के लिए घटनास्थल पर पूजा कराने शिलांग पहुंचा भाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या के बाद उनके परिवार को न्याय की उम्मीद बनी हुई है।
हाल ही में तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद पीड़ित के भाई विपिन रघुवंशी ने अपना वकील बदल दिया है और हाईकोर्ट में अपील की तैयारी कर रहे हैं।
साथ ही, वे अपने भाई की आत्मा की शांति के लिए उस स्थान पर पूजा कराने शिलांग पहुंचे हैं, जहां उनकी हत्या हुई थी।

तीन आरोपियों को जमानत, विपिन ने बदला वकील

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों—लोकेंद्र तोमर, बलवीर (गार्ड) और शिलोम जेम्स—को जमानत मिल चुकी है।

इसके बाद पीड़ित के भाई विपिन रघुवंशी ने बुधवार को अपना वकील बदल दिया।

Sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi mother, Uma Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Bail to accused, warning of mass suicide, Indore honeymoon murder, Meghalaya, Shillong, Sonam Raghuvanshi family,
Raja Raghuvanshi murder case

उन्होंने नए वकील सुजीत के देब को केस की पैरवी के लिए नियुक्त किया है।

विपिन का कहना है कि वे शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

इसकी तैयारी चल रही है और संभवतः शुक्रवार को यह अपील दायर की जाएगी।

विपिन ने बताया कि वे शिलांग पहुंचकर केस से जुड़े दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं।

उनका मानना है कि आरोपियों को जमानत मिलना न्याय प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ है और वे इस फैसले को चुनौती देंगे।

Sonam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi mother, Uma Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Bail to accused, warning of mass suicide, Indore honeymoon murder, Meghalaya, Shillong, Sonam Raghuvanshi family,
Raja Raghuvanshi family

“भाई की आत्मा भटक रही है, हत्यास्थल पर कराएंगे पूजा”

विपिन रघुवंशी का मानना है कि उनके भाई की आत्मा अभी भी भटक रही है, क्योंकि उसकी धोखे से हत्या की गई थी।

उन्होंने बताया कि राजा का शव 2 जून को शिलांग से 80 किमी दूर एक खाई में मिला था।

3 जून को पोस्टमॉर्टम हुआ और 4 जून को इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया।

हालांकि, विपिन को लगता है कि अंतिम संस्कार के बावजूद राजा की आत्मा को शांति नहीं मिली है।

इसलिए, वे शिलांग में उस स्थान पर पूजा कराने जा रहे हैं, जहां राजा की हत्या हुई थी।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi father, Ashok Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Raja Raghuvanshi mother,
Raja Raghuvanshi

विपिन ने बताया कि वे किसी पंडित से संपर्क करके पूरी विधि-विधान के साथ पूजा कराएंगे।

उनका कहना है, “जब तक भाई की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”

हत्याकांड की पूरी कहानी

  • 2 जून: राजा रघुवंशी का शव शिलांग के पास एक खाई में मिला।

  • 3 जून: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद शव को इंदौर लाया गया।

  • 4 जून: इंदौर में अंतिम संस्कार किया गया।

  • गिरफ्तारियां: राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके आशिक राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कर्मी, फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर को गिरफ्तार किया गया।

  • जमानत: लोकेंद्र तोमर, बलवीर और शिलोम जेम्स को जमानत मिल चुकी है।

Raja Raghuvanshi murder case, Raja Raghuvanshi father, Ashok Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi family, Raja Raghuvanshi mother,
Raja Raghuvanshi murder case

विपिन की अगली कार्रवाई

  1. हाईकोर्ट में अपील: शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए जल्द ही याचिका दायर की जाएगी।

  2. पूजा की तैयारी: हत्यास्थल पर विशेष पूजा कराई जाएगी।

  3. दस्तावेज जुटाना: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट की प्रतियां ली जा रही हैं।

#RajaRaghuvanshi #MurderCase #Shillong #VipinRaghuvanshi #JusticeForRaja

- Advertisement -spot_img