Homeन्यूज"बेटियां तो बच गईं, अब बेटों को भी बचाओ", राजा रघुवंशी को...

“बेटियां तो बच गईं, अब बेटों को भी बचाओ”, राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए इंदौर में लगे पोस्टर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Save Sons Poster Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बार सुर्खियों में है।

दरअसल, इंदौर के लोग भी राजा को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आएं हैं।

इस समय सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने वाला पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंदौर के एमआईजी थाने के सामने लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें लिखा है – “बेटियां तो बहुत बच गईं, अब बेटों को बचाओ।”

यह पोस्टर राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगाया गया है और अब यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पुरुषों की सुरक्षा से जुड़ी बहस का हिस्सा बन गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

एमआईजी थाने के सामने लगे पोस्टर में राजा रघुवंशी, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा की तस्वीरें हैं।

पोस्टर पर लिखा है – “बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश” और “बेटी बचाओ अभियान की तरह अब बेटों को बचाने की जरूरत है।”

यह संदेश लोगों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस पोस्टर को किसने लगाया, लेकिन यह साफ है कि समाज का एक वर्ग अब पुरुषों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी सवाल उठा रहा है।

सोशल मीडिया पर भी #JusticeForRajaRaghuvanshi ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्या है पूरा मामला?

राजा रघुवंशी इंदौर के एक बिजनेसमैन थे, जिनकी हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर की थी।

पुलिस की जांच के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाहा के बीच अवैध संबंध थे और इसी वजह से उन्होंने राजा की हत्या की साजिश रची।

Sonam Raj Relationship, Sonam Raj Affair, Sonam Raghuwanshi Boyfriend, Indore Couple, Meghalaya Police,
Sonam Raj

इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब यह मामला सामाजिक मुद्दे में तब्दील हो गया है।

कई संगठन और आम जनता सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक राजा को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।

न्याय की मांग को लेकर बढ़ रहा है आक्रोश

राजा रघुवंशी मामले में लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

कई संगठनों ने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है।

लोगों का कहना है कि अगर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाए गए हैं, तो पुरुषों के खिलाफ होने वाले षड्यंत्रों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Raja Raghuvanshi murder case, save sons, son save poster, demonstration in Indore, Raja Raghuvanshi poster, Indore poster, Sonam Raghuvanshi, Shillong Police,
Save Sons Poster Indore

इस पोस्टर के जरिए एक बड़ा सवाल उठाया गया है कि “क्या सिर्फ बेटियों को ही बचाने की जरूरत है या फिर बेटों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए?”

यह बहस अब सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर तेजी से फैल रही है।

- Advertisement -spot_img