HomeTrending Newsराजा रघुवंशी मर्डर केस में नई एंट्री, कौन है संजय वर्मा जिससे...

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नई एंट्री, कौन है संजय वर्मा जिससे घंटों बात करती थी सोनम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है।

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पता लगाया है कि आरोपी सोनम रघुवंशी एक संदिग्ध युवक संजय वर्मा से घंटों बातें करती थी।

जांच में सामने आया है कि 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय वर्मा को 119 बार फोन किया था।

अब सवाल यह है कि संजय वर्मा कौन है और राजा हत्याकांड में उसकी क्या भूमिका हो सकती है?

संजय वर्मा कौन है? पुलिस क्यों कर रही है उसकी तलाश?

  • फोन कॉल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि सोनम ने 1 मार्च से 25 मार्च तक संजय वर्मा को 119 बार कॉल किया था।

  • संजय वर्मा का फोन नंबर अब स्विच ऑफ मिल रहा है, जिससे पुलिस को शक हो रहा है कि वह जानबूझकर छुप रहा होगा।

  • पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या संजय वर्मा का राजा हत्याकांड से कोई संबंध है?

  • क्या सोनम ने हत्या की साजिश में संजय वर्मा की मदद ली थी?

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi case

राजा के परिवार से पुलिस ने की पूछताछ

मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर स्थित राजा के घर पर जाकर उनके भाई विपिन रघुवंशी और मां से पूछताछ की।

परिवार ने बताया कि शादी के बाद सोनम सिर्फ चार दिन ही इंदौर में रुकी थी, और उसका व्यवहार सामान्य था।

क्या संजय वर्मा हत्याकांड का मास्टरमाइंड है?

राजा रघुवंशी हत्याकांड एक रहस्यमय सस्पेंस थ्रिलर की तरह बनता जा रहा है।

अब संजय वर्मा के बारे में जानकारी मिलने से पुलिस की जांच नए सिरे से शुरू हो सकती है।

क्या वह हत्या की साजिश का हिस्सा था?

क्या सोनम ने उससे फाइनेंशियल मदद ली थी? इन सभी सवालों के जवाब मिलना बाकी है।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi case

अब संजय की तलाश में पुलिस?

  • संजय वर्मा की तलाश जारी है।

  • कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूतों की गहन जांच होगी।

  • सोनम से फिर पूछताछ की जा सकती है।

इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है, क्योंकि पुलिस हर कड़ी को जोड़ने में लगी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी।

वे अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर थे।

इस हत्याकांड में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अब संजय वर्मा नाम के एक नए संदिग्ध का नाम सामने आया है, जिससे सोनम के लंबे फोन कॉल्स हुए थे।

Raja Raghuvanshi murder case, Sonam, Shillong murder, two weapons, SIT investigation
हत्या के 4 आरोपी राज, आनंद, विक्की 

हत्या की टाइमलाइन: कैसे हुई राजा की मौत?

  • 20 मई 2025: राजा और सोनम हनीमून पर मेघालय पहुंचे।

  • 23 मई 2025: राजा की सोहरा में हत्या कर दी गई।

  • 2 जून 2025: राजा का शव एक खाई में मिला।

  • 7 जून 2025: सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया।

  • 11 जून 2025: सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

सोनम ने कबूला अपना जुर्म?

पुलिस जांच में सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश को स्वीकार किया है।

मगर अब संजय वर्मा का नाम सामने आने से मामला और गहरा गया है।

- Advertisement -spot_img