Homeन्यूजराजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और राज ने स्वीकारा अपना लव अफेयर, नाले...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और राज ने स्वीकारा अपना लव अफेयर, नाले से मिली अवैध बंदूक

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Sonam Raj Confessed Relation: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
राजा के कत्ल की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके सहयोगी राज कुशवाहा ने पहली बार अपने प्रेम संबंध को स्वीकार कर लिया है।
मेघालय पुलिस की जांच के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे एक-दूसरे से रिश्ते में थे और उन्होंने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।

इसलिए नहीं होगा नार्को टेस्ट

दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए अब उनका नार्को टेस्ट (सत्यता परीक्षण) नहीं कराया जाएगा।
मेघालय पुलिस के अनुसार, नार्को टेस्ट आमतौर पर तब किया जाता है जब कोई सबूत नहीं होता, लेकिन इस मामले में आरोपियों के बयान और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं।
Sonam Raj Relationship, Sonam Raj Affair, Sonam Raghuwanshi Boyfriend, Indore Couple, Meghalaya Police,
Sonam Raj Confessed Relation

सोनम की अवैध पिस्टल और 1 लाख बरामद

इंदौर में शिलॉन्ग एसआईटी ने सोनम की अवैध पिस्टल बरामद की है।

ये पिस्टल इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले में एक सफेद थैली में मिली, जो सोनम के बैग में थी।

बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब 1 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।

शिलॉन्ग पुलिस बिल्डर लोकेंद्र तोमर, शिलोम और चौकीदार बलवीर को क्राइम ब्रांच थाने ले गई। यहां तीनों का आमना-सामना कराया जाएगा।

तांत्रिक क्रियाओं का संदेह, हवाला लेनदेन की जांच

जांच में एक नया मोड़ तब आया जब पता चला कि राजा की हत्या में तांत्रिक क्रियाओं का भी इस्तेमाल किया गया हो सकता है।

पुलिस सोनम के संदिग्ध दोस्तों और उनके बीच हुई बातचीत के डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

इसके अलावा, सोनम के लैपटॉप की तलाश जारी है, जिसमें हवाला लेनदेन और अन्य गोपनीय जानकारी हो सकती है।

लैपटॉप को शिलोम जेम्स ने फेंक दिया था, जिसे अब पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है।

Sonam Raj Relationship, Sonam Raj Affair, Sonam Raghuwanshi Boyfriend, Indore Couple, Meghalaya Police,
Sonam Raj Confessed Relation

सोनम का इंदौर में ठिकाना और सबूत मिटाने की कोशिश

राजा की हत्या के बाद सोनम 30 मई से 7 जून तक इंदौर के एक फ्लैट में रुकी थी, जिसके मालिक लोकेंद्र तोमर हैं।

पुलिस को शक है कि सोनम ने इस फ्लैट में अपने साथ एक बैग रखा था, जिसमें एक देसी पिस्तौल, राजा के गहने और 5 लाख रुपये नकद थे।

लोकेंद्र तोमर और प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स पर आरोप है कि उन्होंने सोनम के बैग को हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश की।

शिलोम ने लैपटॉप को बिना खोले फेंक दिया, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले।

राजा के परिवार की अपील: वकील केस लेने से बचें

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने शिलांग के वकीलों से अपील की है कि वे सोनम, राज और अन्य आरोपियों का केस न लें।

उनका कहना है कि यह एक जघन्य हत्या है और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Sonam Raj Relationship, Sonam Raj Affair, Sonam Raghuwanshi Boyfriend, Indore Couple, Meghalaya Police,
Sonam Raj Confessed Relation

कुलमिलाकर राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला दिन-ब-दिन जटिल होता जा रहा है।

सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध, तांत्रिक क्रियाओं का संदेह और हवाला लेनदेन की आशंका ने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

पुलिस जल्द से जल्द सभी सबूत जुटाकर आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है।

- Advertisement -spot_img