jaguar fighter jet crash: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में आज एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि शहीद हो गए।
जेट सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ।
यह ट्विन-सीटर ट्रेनिंग जेट था, जिसमें दोनों पायलट्स सवार थे।
घटना दोपहर करीब 12:40 बजे हुई, जिसमें विमान का मलबा खेतों में बिखरा हुआ मिला है।
मौके पर जेट का मलबा बिखरा मिला, जबकि पायलट्स के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
A Jaguar fighter aircraft of the Indian Air Force has crashed near Churu district of Rajasthan. More details awaited: Defence Sources pic.twitter.com/CYbHIyQLPl
— ANI (@ANI) July 9, 2025
चश्मदीदों ने बताई घटना की भयावहता
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आसमान में तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद विमान जमीन पर गिर गया।
विस्फोट इतना भयानक था कि मिसाइल फटने जैसी आवाज आई। विमान के गिरते ही आग लग गई, जिसे ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की।
श्मदीदों का कहना है कि मलबे में शवों के टुकड़े बिखरे हुए हैं।
चूरू के जिस इलाके में प्लेन गिरा है, वहां काफी बड़ा गड्ढा हो गया है।
, ‘ #IAFCrash #Rajasthan #Churu #FighterJetCrash #AviationAccident pic.twitter.com/wnbPAngeVz
— Daily Kishtwar Times (@kishtwartimes1) July 9, 2025
राजस्थान के चुरू कि रतनगढ़ में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट हादसे का शिकार#planecrash #planecrashindia #Rajasthan pic.twitter.com/hGz2Fodh9I
— Darshit ven (@Darshitven) July 9, 2025
सेना और प्रशासन की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
चूरू के कलेक्टर अभिषेक सुराना ने जांच के आदेश दिए हैं।
सेना की रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की है और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
जगुआर फाइटर प्लेन की खासियत
जगुआर एक ताकतवर लड़ाकू विमान है, जिसे ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर बनाया था।
भारत ने इसे 1979 में अपनी वायुसेना में शामिल किया और इसे “शमशेर” नाम दिया।
यह विमान जमीन पर हमला करने और दुश्मन के अंदरूनी ठिकानों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है।

जगुआर की मुख्य विशेषताएं:
-
तेज गति: यह विमान 1.6 मैक (1700 किमी/घंटा से अधिक) की रफ्तार से उड़ सकता है।
-
शक्तिशाली इंजन: इसमें दो इंजन लगे होते हैं, जो इसे तेज और मजबूत बनाते हैं।
-
लो-फ्लाइंग क्षमता: यह कम ऊंचाई पर उड़कर दुश्मन के रडार से बच सकता है।
-
भारी हथियार ले जाने की क्षमता: इसमें बम, मिसाइल, रॉकेट और गन लगाए जा सकते हैं। यह परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम है।
-
भारत में निर्माण: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारत में भी इसका निर्माण किया है।

जगुआर विमान कई युद्धों और अभियानों में इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 1999 का करगिल युद्ध भी शामिल है।
यह दशकों से भारत की वायुसेना का अहम हिस्सा रहा है।
#jaguarfighterjetcrash #Rajasthan #Rajasthanplanecrash #Churu #fighterjetaccident


