HomeTrending Newsराजस्थान के चूरू में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश: मलबे से...

राजस्थान के चूरू में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश: मलबे से मिले पायलट और को-पायलट के शवों के टुकड़े

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

jaguar fighter jet crash: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में आज एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि शहीद हो गए।

जेट सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ।

यह ट्विन-सीटर ट्रेनिंग जेट था, जिसमें दोनों पायलट्स सवार थे।

घटना दोपहर करीब 12:40 बजे हुई, जिसमें विमान का मलबा खेतों में बिखरा हुआ मिला है।

मौके पर जेट का मलबा बिखरा मिला, जबकि पायलट्स के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

चश्मदीदों ने बताई घटना की भयावहता

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आसमान में तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद विमान जमीन पर गिर गया।

विस्फोट इतना भयानक था कि मिसाइल फटने जैसी आवाज आई। विमान के गिरते ही आग लग गई, जिसे ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की।

श्मदीदों का कहना है कि मलबे में शवों के टुकड़े बिखरे हुए हैं।

चूरू के जिस इलाके में प्लेन गिरा है, वहां काफी बड़ा गड्‌ढा हो गया है।

सेना और प्रशासन की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

चूरू के कलेक्टर अभिषेक सुराना ने जांच के आदेश दिए हैं।

सेना की रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।

घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की है और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

जगुआर फाइटर प्लेन की खासियत

जगुआर एक ताकतवर लड़ाकू विमान है, जिसे ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर बनाया था।

भारत ने इसे 1979 में अपनी वायुसेना में शामिल किया और इसे “शमशेर” नाम दिया।

यह विमान जमीन पर हमला करने और दुश्मन के अंदरूनी ठिकानों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है।

Rajasthan plane crash, Churu, fighter jet accident, Bhanuda village, plane crash, Ratangarh, pilot killed, Indian Air Force plane crash
jaguar fighter jet crash

जगुआर की मुख्य विशेषताएं:

  1. तेज गति: यह विमान 1.6 मैक (1700 किमी/घंटा से अधिक) की रफ्तार से उड़ सकता है।

  2. शक्तिशाली इंजन: इसमें दो इंजन लगे होते हैं, जो इसे तेज और मजबूत बनाते हैं।

  3. लो-फ्लाइंग क्षमता: यह कम ऊंचाई पर उड़कर दुश्मन के रडार से बच सकता है।

  4. भारी हथियार ले जाने की क्षमता: इसमें बम, मिसाइल, रॉकेट और गन लगाए जा सकते हैं। यह परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम है।

  5. भारत में निर्माण: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारत में भी इसका निर्माण किया है।

Rajasthan plane crash, Churu, fighter jet accident, Bhanuda village, plane crash, Ratangarh, pilot killed, Indian Air Force plane crash
jaguar fighter jet crash

जगुआर विमान कई युद्धों और अभियानों में इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 1999 का करगिल युद्ध भी शामिल है।

यह दशकों से भारत की वायुसेना का अहम हिस्सा रहा है।

#jaguarfighterjetcrash #Rajasthan #Rajasthanplanecrash #Churu #fighterjetaccident

- Advertisement -spot_img