Homeन्यूजराजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा: 7 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं...

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा: 7 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत, खाटूश्याम से लौट रहे थे सभी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khatu shyam Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में एक भयानक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा मंगलवार की रात करीब 3:30 बजे नेशनल हाईवे-148 पर सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ।

ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद जिले के निवासी थे और खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे।

हादसा तब हुआ जब उनकी पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री वाहन में ही फंस गए।

पीड़ित कौन थे?

  • मृतकों में 7 बच्चे और 3 वयस्क शामिल हैं।
  • अधिकांश श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद जिलों के थे।
  • पिकअप में कुल 22 से अधिक यात्री सवार थे, जो सीटिंग क्षमता से कहीं ज्यादा था।
Rajasthan road accident, Dausa accident, Khatu Shyam accident, 11 devotees killed, pickup-truck collision, devotees from UP, Etah, Dausa, Rajasthan, Khatu Shyam Road accident,
Khatushyam road accident

मृतकों और घायलों की स्थिति

  • 10 लोगों की मौत हादसे के तुरंत बाद हो गई।
  • एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
  • 4 मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
  • 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें 5 साल के लक्ष्य और 6 साल के नैतिक जैसे छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

राहत और बचाव कार्य

  • पुलिस और एम्बुलेंस सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं।
  • गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया।
  • दौसा जिला अस्पताल में 4 घायलों का इलाज चल रहा है।
  • ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नेताओं और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।
Rajasthan road accident, Dausa accident, Khatu Shyam accident, 11 devotees killed, pickup-truck collision, devotees from UP, Etah, Dausa, Rajasthan, Khatu Shyam Road accident,
Khatushyam road accident
  • कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि यह ब्लैकस्पॉट है और सरकार ऐसे खतरनाक इलाकों को चिन्हित कर रही है।
  • एटा के जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे और सहायता का आश्वासन दिया।

हादसे की संभावित वजह

  1. पिकअप में अधिक यात्री – वाहन की क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।
  2. तेज रफ्तार – प्रारंभिक जांच में चालक की ओवरस्पीडिंग को कारण बताया जा रहा है।
  3. ब्लैकस्पॉट – यह इलाका पहले से ही दुर्घटनाप्रवण माना जाता है।

क्या हो सकता है सुधार?

  • अधिक यात्रियों वाले वाहनों पर सख्त निगरानी।

  • ब्लैकस्पॉट्स पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाना।

  • सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाना।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की वजह से हुआ है।

अगर वाहन में सीमित यात्री होते और चालक नियमों का पालन करता, तो शायद यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।

अब सरकार और प्रशासन को ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

- Advertisement -spot_img