Homeन्यूजजयपुर में डंपर ने मचाई तबाही: नशे में धुत ड्राइवर ने ली...

जयपुर में डंपर ने मचाई तबाही: नशे में धुत ड्राइवर ने ली 14 लोगों की जान, खून से लाल हुई सड़क

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jaipur dumper accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

इस हादसे में एक बेकाबू डंपर ट्रक ने शहर के व्यस्त लोहा मंडी इलाके में कहर बरपाया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना राजस्थान में महज 12 घंटों के अंदर हुआ दूसरा बड़ा सड़क हादसा है, जिसने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में हो रही लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jaipur, dumper accident, Rajasthan, Jaipur dumper accident, Lohamandi Jaipur accident, Drunk driver, Jaipur road accident, Dumper accident Jaipur, Rajasthan road accident, Brake fail, Jaipur accident, Lohamandi Jaipur accident, Accident News

कैसे हुआ हादसा

हादसा दोपहर करीब 1 बजे हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, डंपर पहले रोड नंबर-14 से होता हुआ हाईवे की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान गजराज मैरिज गार्डन के सामने से वह गलत साइड (रॉन्ग साइड) से आ रहा था और उसने एक बाइक को टक्कर मार दी।

इसके बाद आसपास के लोगों ने डंपर चालक का पीछा करना शुरू कर दिया।

Jaipur, dumper accident, Rajasthan, Jaipur dumper accident, Lohamandi Jaipur accident, Drunk driver, Jaipur road accident, Dumper accident Jaipur, Rajasthan road accident, Brake fail, Jaipur accident, Lohamandi Jaipur accident, Accident News

माना जा रहा है कि पीछा होने के डर से चालक ने डंपर को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया।

करीब 1 किलोमीटर तक भागने के बाद वह अपनी सही लेन में आया, लेकिन तब तक उसकी रफ्तार काबू से बाहर हो चुकी थी।

इसके बाद डंपर एक के बाद एक वाहनों से टकराता चला गया।

यह सिलसिला करीब 200-300 मीटर के दायरे में चला।

Jaipur, dumper accident, Rajasthan, Jaipur dumper accident, Lohamandi Jaipur accident, Drunk driver, Jaipur road accident, Dumper accident Jaipur, Rajasthan road accident, Brake fail, Jaipur accident, Lohamandi Jaipur accident, Accident News

 डंपर ने कई गाड़ियों को रौंदा

डंपर ने अपनी राह में आई कारों, बाइकों और अन्य वाहनों को बिना रुके कुचलना जारी रखा।

आंखों देखे हालात बताने वाले मौके के मौजूद लोगों राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया कि डंपर ने पहले एक बाइक को कुचला, फिर एक स्विफ्ट कार सहित तीन वाहनों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि रास्ते में जो भी आया, उसे कुचलता चला गया।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क के बीच में लगे मजबूत बैरियर भी पूरी तरह से मुड़ गए थे।

हादसे की भयावह तस्वीर: शवों के टुकड़े और लहूलुहान सड़कें

यह हादसा सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि एक जिंदा नरसंहार जैसा था।

डंपर की चपेट में आने के बाद कई लोगों के शरीर के अंग कट कर अलग हो गए।

किसी का पैर कहीं दूर जा पड़ा था तो किसी का हाथ। सड़कें इतनी लहूलुहान हो गई थीं कि वहां खड़ा हो पाना मुश्किल था।

कई बाइकें सीधे डंपर के नीचे दब गईं, जबकि कारें आपस में इस कदर भिड़ गईं कि उनमें फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हो रही थी।

Jaipur, dumper accident, Rajasthan, Jaipur dumper accident, Lohamandi Jaipur accident, Drunk driver, Jaipur road accident, Dumper accident Jaipur, Rajasthan road accident, Brake fail, Jaipur accident, Lohamandi Jaipur accident, Accident News

हादसे के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे।

मदद के लिए पहुंचे आसपास के लोगों ने जिन लोगों के कपड़े फट गए थे, उनके शवों को अपने गमछों और कपड़ों से ढंकने का प्रयास किया।

घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सों की टीमों को अलर्ट कर दिया गया था।

चालक की लापरवाही: नशे की हालत में था ड्राइवर

प्रारंभिक जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि डंपर का चालक शराब के नशे में था।

जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय मित्तल ने भी इस बात की पुष्टि की है।

हालांकि शुरू में ब्रेक फेल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन पुलिस की जांच से पता चला है कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था और लोगों के पीछा करने पर उसने और तेजी से वाहन दौड़ा दिया, जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ।

Jaipur, dumper accident, Rajasthan, Jaipur dumper accident, Lohamandi Jaipur accident, Drunk driver, Jaipur road accident, Dumper accident Jaipur, Rajasthan road accident, Brake fail, Jaipur accident, Lohamandi Jaipur accident, Accident News

प्रशासन की प्रतिक्रिया 

हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल और एडिशनल स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए। शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने हादसे के बाद हंगामा करते हुए इलाके में एक अंडरपास बनवाने की मांग की।

पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया।

डंपर चालक और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

इस हादसे ने पूरे शहर में सदमे की लहर दौड़ा दी है।

लोग डंपर के चालक और मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह घटना सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी और नशे में गाड़ी चलाने के घातक परिणामों की एक दर्दनाक तस्वीर पेश करती है।

मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायल गंभीर हालत में हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

राजस्थान हादसा: 1 ही परिवार के 7 लोगों की मौत- गर्भवती बेटी भी नहीं बची, मुआवजे का ऐलान

तेलंगाना बस एक्सीडेंट: यात्रियों पर गिरा गिट्टी से भरा डंपर- 20 की मौत, पीएम ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

- Advertisement -spot_img