Homeन्यूजरक्षाबंधन से पहले बहनों को मिली ये खास सौगात: 5 से ज्यादा...

रक्षाबंधन से पहले बहनों को मिली ये खास सौगात: 5 से ज्यादा राज्यों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Raksha bandhan Free Bus: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है।

इस खास मौके पर कई राज्य सरकारों ने महिलाओं के लिए बड़ी सौगात देते हुए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शुरू की है।

यह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए राहत भरा कदम है, बल्कि सुविधाजनक यात्रा का भी अवसर प्रदान करता है।

आइए जानते हैं कि किस राज्य में कितने दिन तक यह सुविधा उपलब्ध होगी और क्या हैं इसकी शर्तें…

1. उत्तर प्रदेश: 3 दिन तक मुफ्त बस यात्रा, सहयात्री को भी फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए 8 से 10 अगस्त तक मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है। इस योजना के तहत:

  • एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं।
  • सहयात्री (पुरुष या महिला) भी बिना टिकट यात्रा कर सकेंगे, बशर्ते वे महिला यात्री के साथ हों।
  • यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
  • यूपी से अन्य राज्यों की यात्रा करने वाली महिलाएं भी इसका लाभ ले सकती हैं।
Raksha Bandhan 2025, Rakshabandhan free bus service, free bus on Raksha Bandhan, UP free bus service, free bus for women, free bus for sisters, Happy Raksha Bandhan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar, Delhi,
Raksha bandhan Free Bus

2. मध्य प्रदेश: इंदौर-भोपाल में फ्री बस सुविधा

मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन (9 अगस्त) के दिन महिलाओं के लिए सिटी बसें निशुल्क होंगी।

  • इंदौर में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की सभी बसों में फ्री यात्रा की घोषणा की है।
  • भोपाल में BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की बसें महिलाओं को मुफ्त में सफर कराएंगी।
  • हालांकि, भोपाल में बसों की संख्या कम होने के कारण कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

3. राजस्थान: 2 दिन तक राज्य की सीमा में मुफ्त सफर

राजस्थान सरकार ने 9 और 10 अगस्त को राज्य रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा दी है।

  • यह ऑफर राजस्थान की सीमा के अंदर ही लागू होगा।
  • महिलाएं बिना टिकट सफर कर सकेंगी, लेकिन अगर वे किसी अन्य राज्य जा रही हैं तो उन्हें टिकट लेना होगा।
Raksha Bandhan 2025, Rakshabandhan free bus service, free bus on Raksha Bandhan, UP free bus service, free bus for women, free bus for sisters, Happy Raksha Bandhan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar, Delhi,
Raksha bandhan Free Bus

4. बिहार: पटना की पिंक बस समेत कई सेवाएं मुफ्त

बिहार सरकार ने भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा शुरू की है।

  • पटना की पिंक बस (विशेष रूप से महिलाओं के लिए) में मुफ्त सफर किया जा सकता है।
  • राज्य की अन्य बसों में भी महिलाएं बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी।

5. उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर एक दिन की मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 अगस्त को राज्य की सभी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा की है।

  • यह सुविधा उत्तराखंड की सीमा के भीतर ही लागू होगी।
  • राज्य परिवहन निगम की सभी बसें (निजी बसों को छोड़कर) इस योजना का हिस्सा हैं।
Raksha Bandhan 2025, Rakshabandhan free bus service, free bus on Raksha Bandhan, UP free bus service, free bus for women, free bus for sisters, Happy Raksha Bandhan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar, Delhi,
Raksha bandhan Free Bus

दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में पहले से ही मुफ्त यात्रा

कुछ राज्यों में पहले से ही महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा की सुविधा चल रही है, जैसे:

  • दिल्ली – सभी DTC और क्लस्टर बसें मुफ्त हैं।
  • पंजाब – राज्य की बसों में महिलाओं को फ्री सफर।
  • कर्नाटक – शहरी और ग्रामीण बसों में निशुल्क यात्रा।
Raksha Bandhan 2025, Rakshabandhan free bus service, free bus on Raksha Bandhan, UP free bus service, free bus for women, free bus for sisters, Happy Raksha Bandhan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar, Delhi,
Raksha bandhan Free Bus

बहनों के लिए खास उपहार

रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर राज्य सरकारों ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देकर उन्हें विशेष सम्मान दिया है।

अगर आप इन राज्यों में हैं, तो इस सुविधा का लाभ जरूर उठाएं!

Raksha Bandhan 2025, Raksha bandhan free bus service, free bus on Raksha Bandhan, free bus service, free bus for women, free bus for sisters, Happy Raksha Bandhan, 3 Days Free Bus, 

- Advertisement -spot_img