Rally Against Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश के कई शहरों में आक्रोश रैली निकाली गई।
जबलपुर समेत कई बड़े शहरों में जहां विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
वहीं इंदौर और भोपाल में प्रदर्शन को समर्थन देते हुए व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जुलूस
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलें और मंदिरों को तोड़े जाने का विरोध भारत में आए दिन किया जा रहा है।
अब मध्य प्रदेश लगभग सभी शहरों में भी विरोध जताकर आक्रोश रैली और जुलूस निकाला।
इसमें हिंदूवादी संगठन, धार्मिक और सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ आमजन, व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।
इसके अलावा बुद्धिजीवी वर्ग से कई साहित्यकार, शिक्षक, सेना के पूर्व कमांडर, सेवानिवृत्त अफसर, डॉक्टरों ने भी रैली में शामिल होकर अपना विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन के चलते यातायात व्यवस्था ठीक रहे इसलिए कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
इंदौर और भोपाल में बाजार आधे दिन बंद
राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर प्रदर्शन किया जाएगा।
भारत माता चौराहा से लेकर जवाहर चौक तक विशाल रैली निकाली जाएगी।
इस प्रदर्शन में सकल हिंदू समाजजन सहित अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे और विरोध जताएंगे। व
हीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे।
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ समेत कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।
राजधानी भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे और 4 बजे के बाद ही खुलेंगे।
प्रदर्शन को समर्थन देते हुए व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
वहीं कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे।
दूसरी तरह इंदौर में भी 56 दुकान सहित थोक बाजार व्यापारियों ने भी आधे दिन तक अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताने का फैसला लिया।
शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने लाल बाग तक आक्रोश रैली निकाली जा रही है।
संघ की रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।
रैली का समापन कलेक्ट्रेट में होगा, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।