MP By Election 2024: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है।
हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन, इससे पहले ही बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया और जीत की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
विजयपुर से जहां रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं बुधनी से कई दावेदारों से नाम पर मंथन जारी है।
विजयपुर उप चुनाव के लिए रावत का नाम तय
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।
प्रत्याशियों के नाम चयन को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सभी के सुझाव और सभी की सहमति से नामों पर चर्चा हुई।
इसमें श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में रामनिवास रावत के सिंगल नाम का पैनल तैयार हुआ है।
वहीं सीहोर जिले की बुधनी सीट पर तीन नामों का पैनल तैयार किया गया।
प्रदेश चुनाव समिति दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रही है।
दिल्ली से दोनों सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे।
बता दें बुधनी और विजयपुर ये दोनों ही सीटें इस्तीफे के बाद खाली पड़ी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बनने के बाद तो वहीं रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
जानें कौन है कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत
बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति ने रामनिवास रावत का नाम विजयपुर से प्रत्याशी के तौर पर दिल्ली भेजा है।
वर्तमान में भाजपा सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत का जन्म 21 जनवरी 1960 को सुनवई गांव में हुआ था।
रावत ने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएससी, एमए (इतिहास-गोल्ड मेडलिस्ट), एलएलबी तक शिक्षा ली है।
वह पहली बार 1988 में कृषि उपज मंडी समिति विजयपुर के अध्यक्ष बने।
फिर साल 1990 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए।
उन्होंने साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते भी।
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रावत दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं।
30 अप्रैल 2024 को रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे।
3 महीने पहले मोहन सरकार में उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
शिवराज की सीट पर मंथन, रेस में कार्तिकेय का भी नाम
भाजपा कार्यालय में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई मंत्री और नेता शामिल हुए।
बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इन दोनों ही सीटों पर प्रभारी और सह प्रभारी पहले ही नियुक्त किए जा चुके है।
करण सिंह वर्मा को बुधनी विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है, वहीं, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सह प्रभारी बनाए गए।
इसके साथ ही कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को विजयपुर विधानसभा का प्रभारी और पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को सह प्रभारी बनाया गया है।
जहां विजयपुर से रामनिवास रावत का नाम तय है, वहीं बुधनी विधानसभा सीट पर भी नामों का पैनल तैयार किया गया है।
इस रेस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी शामिल हैं।
इसके अलावा पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, रवीश चौहान, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ सिंह भाटी सहित और भी नामों पर चर्चा की गई।
केंद्र की भाजपा चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे, जिसके बाद औपचारिक तौर पर उम्मीदवार की घोषणा दिल्ली से होगी।
रमाकांत भार्गव और कार्तिकेय, कौन होगा दावेदार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधनी सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी और रवि मालवीय के नामों का पैनल तैयार किया गया।
खबरों की मानें तो पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव में रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया था।
ऐसे में रमाकांत भार्गव को बुधनी से उतारकर शिवराज उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी दे सकते हैं।
वहीं खबर ये भी है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों ने लेटर लिखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग की है।
हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने फैसला पार्टी पर छोड़ रखा है।
बुधनी सीट पर यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसी दिग्गज और वरिष्ठ नेता पर भरोसा जताती है।
या फिर क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के नाम की घोषणा कर नए चेहरे को मौका देती है।
ये खबर भी पढ़ें – चर्चा में MP का चायवाला, बाइक 90 हजार की और सेलिब्रेशन पर 60 हजार रुपये खर्च