Karni Sena Bulldozer Attack: बुधवार 26 मार्च को राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर करणी सेना बुलडोजर के साथ हमला करने पहुंचीं।
इस दौरान करणी सेना के 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार थे।
सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने इन विरोधियों को रोकने की बहुत कोशिश की। पर नाकाम रही।
करणी सेना ने सांसद के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ की और कई कुर्सियां घर के अंदर फेक दी।
मेवाड़ के राजा को लेकर की गई रामजी लाल सुमन की टिप्पणी से करणी सेना बेहद नाराज है।
बुलडोजर लेकर पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
बुधवार सुबह से ही यमुना एक्सप्रेस वे पर करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग एकजुट होने लगे थे।
हजारों कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास का घेराव करने के लिए कई बुलडोजर साथ लेकर निकले।
आक्रोशित भीड़ लगातार सपा सांसद रामजी लाल के खिलाफ नारेबाजी करती रही।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, सोसायटी के गेट बंद
इधर, करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर सपा सांसद के आवास पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई।
सोसाइटी के दोनों गेट बंद कर दिए गए। और किसी को भी बाहर निकलने से मना कर दिया।
दूसरी तरफ सांसद के घर पर सपा के साथ ही भीम आर्मी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी जुट गए।
जब करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास के बाहर जुटे तो भीड़ बेकाबू होने लगी।

पुलिस ने बुलडोजर रोका, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
आक्रोशित लोगों ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जय श्री राम का नारा लगाते रहे।
पुलिस ने किसी तरह बुलडोजरों को बाहर रोक दिया।
इस दौरान सांसद के आवास का गेट तोड़ने की भी कोशिश की।
करणी सेना ने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी।
साथ ही तोड़फोड़ करते हुए करीब 40-50 कुर्सियां फेंकीं।
कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
इस दौरान तैनात पुलिस फोर्स ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
बीच-बीच में कई बार पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी।
झड़प और पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
इस वक्त भी सांसद के आवास के सामने करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता डटे हुए हैं।
सपा और करणी सेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
करणी सेना के कार्यकर्ताओं के हंगामे को रोकने के लिए सपा कार्यकर्ता भी सांसद के घर पहुंच गए और उनकी करणी सेना के कार्यकर्ताओं से झड़प हुई।
समाजवादी पार्टी वाले अपने सांसद रामजी सुमन को दलित सांसद क्यों कह रहे हैं? जबकि विवाद की वजह रामजी सुमन द्वारा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी है।
सपा दलित समाज के कंधे पर बंदूक रखकर क्यों चलाना चाहती है? समाज को जातीय दंगे में धकेलना बंद करो। pic.twitter.com/XfXmioHNq0
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) March 26, 2025
नाक रगड़कर मांगनी होगी माफी
आगरा में करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ ओछी बात कही है।
हमारे महापुरुष और पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है. सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखना है।
इस बार हम माफ नहीं करेंगे. अगर माफी मांगनी है तो रुपवास में महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ेगी।
राजपूत और क्षत्रिय समाज एकजुट होकर दिखा दे कि कोई भी हमारे महापुरुषों के लिए कुछ बोलने से पहले सोचे।
क्या कहा था सपा सांसद ने
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है।
फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए।
बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं।
उनके इस बयान से राजपूतों और हिंदुओं में गहरा आक्रोश है और देशभर में लोग सपा सांसद का विरोध कर रहे हैं।

कौन थे मेवाड़ के राजा राणा सांगा
राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) ने राजस्थान के मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया।
वे उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। इन्होंने मेवाड़ साम्राज्य का विस्तार किया। उसके तहत राजपूताना के सभी राजाओं को संगठित किया।
राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया।
इन्होंने दिल्ली, गुजरात और मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की रक्षा की।
1527 में भरतपुर के रूपवास तहसील के खानवा में बाबर और राणा सांगा के बीच जोरदार युद्ध हुआ।
इतिहासकारों के अनुसार इस युद्ध में राणा सांगा को 80 घाव आए थे, लेकिन इसके बाद भी राणा सांगा ने युद्ध नहीं रोका।

आगरा में FIR दर्ज
आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ हरिपर्वत थाना में शिकायत दी गई है।
इसके साथ ही सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और रामजीलाल सुमन के खिलाफ वाद दायर किया है।