Homeन्यूजहोली के बाद रंगपंचमी की धूम, भोपाल-इंदौर समेत MP के इन 6...

होली के बाद रंगपंचमी की धूम, भोपाल-इंदौर समेत MP के इन 6 जिलों में रहेगी छुट्टी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rang Panchami Holiday 2025: होली की धूमधाम अभी थमी भी नहीं है और लोग रंगपंचमी की तैयारी कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है जो होली के 5 दिन बाद आता है।

इस दिन कई जगह तो होली से भी ज्यादा धमाकेदार सेलिब्रेशन होता है और रैली भी निकलती है।

इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने 19 मार्च 2025 को 6 जिलों में रंगपंचमी के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

आइए जानते हैं इनके नाम…

भोपाल में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद

सरकारी कार्यालय:

इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

बैंक सेवाएं:

हालांकि, बैंकों के कामकाज पर इस अवकाश का असर नहीं होगा, यानी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

Rang Panchami Holiday 2025
Rang Panchami Holiday 2025

स्कूल भी रहेंगे बंद

स्कूलों, कॉलेजो की भी छुट्‌टी रहेगी।

अवकाश के कारण संपत्ति की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाएगी।

भोपाल के परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी नहीं खुलेंगे।

कुछ कार्यालयों के कर्मचारी छुट्टी मनाएंगे, हालांकि महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय इस दौरान खुले रहेंगे।

कोई कामकाज नहीं होगा

लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा।

भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे।

भोपाल में 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।

Rang Panchami Holiday 2025
Rang Panchami Holiday 2025

इंदौर में कलेक्टर ने जारी किए आदेश

इंदौर में 19 मार्च को रंग पंचमी पर गेर निकलेगी, जिसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

हर साल इंदौर में रंग पंचमी पर सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहता है।

रंगपंचमी पर इंदौर के मध्य क्षेत्र से गेर निकलती है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।

रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और विदिशा में भी छुट्टी

भोपाल और इंदौर के अलावा रतलाम, उज्जैन और विदिशा में भी रंगपंचमी के कारण स्थानीय अवकाश रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें- 

Holi Colours Meaning: होली पर राशिनुसार खेलिए रंग, हर कलर का है अलग और खास महत्व

रंगपंचमी की गेर के लिए इंदौर में पूरी तैयारी, जान लीजिए ट्रैफिक रूट और पार्किंग

- Advertisement -spot_img