Rang Panchami Holiday 2025: होली की धूमधाम अभी थमी भी नहीं है और लोग रंगपंचमी की तैयारी कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है जो होली के 5 दिन बाद आता है।
इस दिन कई जगह तो होली से भी ज्यादा धमाकेदार सेलिब्रेशन होता है और रैली भी निकलती है।
इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने 19 मार्च 2025 को 6 जिलों में रंगपंचमी के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
आइए जानते हैं इनके नाम…
भोपाल में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद
सरकारी कार्यालय:
इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
बैंक सेवाएं:
हालांकि, बैंकों के कामकाज पर इस अवकाश का असर नहीं होगा, यानी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

स्कूल भी रहेंगे बंद
स्कूलों, कॉलेजो की भी छुट्टी रहेगी।
अवकाश के कारण संपत्ति की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाएगी।
भोपाल के परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी नहीं खुलेंगे।
कुछ कार्यालयों के कर्मचारी छुट्टी मनाएंगे, हालांकि महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय इस दौरान खुले रहेंगे।
कोई कामकाज नहीं होगा
लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा।
भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे।
भोपाल में 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।

इंदौर में कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इंदौर में 19 मार्च को रंग पंचमी पर गेर निकलेगी, जिसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
हर साल इंदौर में रंग पंचमी पर सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहता है।
रंगपंचमी पर इंदौर के मध्य क्षेत्र से गेर निकलती है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं।
रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और विदिशा में भी छुट्टी
कलेक्टर श्री सिंह ने रंगपंचमी पर्व पर 19 मार्च को शाम 05 बजे तक संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया#jansamparkujjain #JansamparkMP #CMMadhyaPradesh #collectorujjain #commissionerujjain #JDjansampark
— Collector Ujjain (@collectorUJN) March 12, 2025
भोपाल और इंदौर के अलावा रतलाम, उज्जैन और विदिशा में भी रंगपंचमी के कारण स्थानीय अवकाश रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें-