HomeTrending Newsइंदौर में दो सिर वाली बच्ची का जन्म, दो लाख मामलों में...

इंदौर में दो सिर वाली बच्ची का जन्म, दो लाख मामलों में एक बार होता है ऐसा केस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Child With Two Heads: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके दो सिर हैं, लेकिन धड़ एक ही है।

इस बच्ची के शरीर में दो लिवर, दो फेफड़े और दो दिल है।

यह मामला चिकित्सा जगत में काफी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार, ऐसा केस लगभग दो लाख बच्चों के जन्म में एक बार देखने को मिलता है।

क्या है पूरा मामला?

22 जुलाई को इंदौर के एमटीएच अस्पताल में देवास जिले की एक 22 वर्षीय महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा के साथ लाया गया।

प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने आपातकालीन सिजेरियन ऑपरेशन किया, जिसके बाद दो सिर और एक धड़ वाली बच्ची का जन्म हुआ।

Two-headed baby girl, Indore, Rare baby girl born, two livers one heart, MTH Hospital Indore Rare case, Medical Science, Twins, Madhya Pradesh News, MTH Hospital, Parapagus Dicephalus Twins, MP News, Local News
Child With Two Heads

नवजात बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है और उसे सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों ने इस स्थिति को “पैरेपैगस डाइसिफैलस ट्विन्स” बताया है, जिसमें जुड़वां बच्चे शरीर के किसी हिस्से से जुड़े होते हैं।

सोनोग्राफी में क्यों नहीं दिखी थी यह समस्या?

महिला ने गर्भावस्था के दौरान चार बार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) करवाई थी, लेकिन किसी भी सोनोग्राफी में यह असामान्यता नहीं दिखी।

Two-headed baby girl, Indore, Rare baby girl born, two livers one heart, MTH Hospital Indore Rare case, Medical Science, Twins, Madhya Pradesh News, MTH Hospital, Parapagus Dicephalus Twins, MP News, Local News
Child With Two Heads

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि कई बार जटिल मामलों में सोनोग्राफी से सभी विसंगतियों का पता नहीं चल पाता।

क्या बच्ची का ऑपरेशन संभव है?

डॉक्टरों की एक विशेष टीम बच्ची की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

उनके अनुसार, अगर बच्ची की हालत स्थिर रही, तो एक सिर को अलग करने की सर्जरी की जा सकती है।

हालांकि, ऐसे मामलों में जीवित रहने की दर बेहद कम होती है।

Two-headed baby girl, Indore, Rare baby girl born, two livers one heart, MTH Hospital Indore Rare case, Medical Science, Twins, Madhya Pradesh News, MTH Hospital, Parapagus Dicephalus Twins, MP News, Local News
Child With Two Heads

डॉक्टरों ने क्या कहा?

  • डॉ. सुनील आर्य, सीनियर पीडियाट्रिक: बच्ची में दो रीढ़ की हड्डियां, दो लिवर, दो दिल, दो फेफड़े और दो आंत तंत्र हैं। यह दुर्लभ और संवेदनशील है। सभी पहलुओं को देखने के बाद एक सिर को अलग करने का फैसला लिया जाएगा।
  • डॉ. प्रीति मालपानी (चाचा नेहरू अस्पताल) ने बताया कि बच्ची के दोनों सिर अलग-अलग हिस्सों को नियंत्रित कर रहे हैं

  • डॉ. अनुपमा दवे (सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट) के अनुसार, यह कोई आनुवंशिक समस्या नहीं है, बल्कि गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों में भ्रूण के पूरी तरह से अलग न हो पाने के कारण ऐसा हुआ।

क्या ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं?

हाँ, दुनिया भर में ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अधिकांश में शिशु ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाते।

भारत में भी पहले कुछ केस रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन यह मामला अपनी तरह का एक दुर्लभ उदाहरण है।

Two-headed baby girl, Indore, Rare baby girl born, two livers one heart, MTH Hospital Indore Rare case, Medical Science, Twins, Madhya Pradesh News, MTH Hospital, Parapagus Dicephalus Twins, MP News, Local News
Child With Two Heads

अब क्या होगा?

फिलहाल, डॉक्टर बच्ची के स्वास्थ्य को मॉनिटर कर रहे हैं और आगे की जांच के बाद ही सर्जरी के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

इस मामले ने चिकित्सा विज्ञान और समाज दोनों के लिए एक नई चुनौती पेश की है।

#IndoreNews #Indore #ChildWithTwoHeads

- Advertisement -spot_img