Ratan Tata Death: भारत के ‘रतन’ अब नहीं रहे।
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया।
उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
टाटा समूह के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।
उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) हॉल में रखा गया है।
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Minister Uday Samant pays last respects to Ratan Tata pic.twitter.com/tyE5N5JDpH
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यहां 4 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
इसके बाद शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी ICU में भर्ती किए जाने की खबर थी।
हालांकि उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
फिलहाल देश के दिग्गज उद्योगपति के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है।
राजनीतिक जगत, खेल जगत, फिल्मी जगत से लेकर बिजनेस घरानों ने रतन टाटा के श्रद्धांजलि दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया।
Ratan Tata Death: राष्ट्रपति से लेकर पीएम ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा भारत ने एक ऐसे आइकॉन को खो दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट ग्रोथ, राष्ट्र निर्माण और नैतिकता के साथ उत्कृष्टता का मिश्रण किया।
In the sad demise of Shri Ratan Tata, India has lost an icon who blended corporate growth with nation building, and excellence with ethics. A recipient of Padma Vibhushan and Padma Bhushan, he took forward the great Tata legacy and gave it a more impressive global presence. He…
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 9, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे।
Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लिखा रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे, उनके परिवार और टाटा कम्युनिटी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
Ratan Tata was a man with a vision. He has left a lasting mark on both business and philanthropy.
My condolences to his family and the Tata community.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उद्योगपति रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
Ratan Tata Death: अंबानी से लेकर अडानी की आंखें नम
टाटा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लिखा हम अत्यंत दुख के साथ रतन टाटा को विदाई दे रहे हैं, समूह के लिए टाटा एक चेयरपर्सन से कहीं ज्यादा थे।
मुकेश अंबानी ने लिखा व्यक्तिगत तौर पर रतन टाटा का जाना मुझे बहुत दुख से भर गया है, क्योंकि मैंने अपना दोस्त खो दिया है।
गौतम अडाणी ने लिखा टाटा सिर्फ एक बिजनेस लीडर नहीं थे, उन्होंने करुणा के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया।
आनंद महिंद्रा ने लिखा रतन टाटा को भुलाया नहीं जा सकेगा, क्योंकि महापुरुष कभी नहीं मरते।
I am unable to accept the absence of Ratan Tata.
India’s economy stands on the cusp of a historic leap forward.
And Ratan’s life and work have had much to do with our being in this position.Hence, his mentorship and guidance at this point in time would have been invaluable.… pic.twitter.com/ujJC2ehTTs
— anand mahindra (@anandmahindra) October 9, 2024
सुंदर पिचाई ने लिखा रतन टाटा ने भारत में मॉडर्न बिजनेस लीडरशिप को मार्गदर्शन देने और डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
My last meeting with Ratan Tata at Google, we talked about the progress of Waymo and his vision was inspiring to hear. He leaves an extraordinary business and philanthropic legacy and was instrumental in mentoring and developing the modern business leadership in India. He deeply…
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 9, 2024
Ratan Tata Death: खेल से लेकर फिल्म जगत में शोक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा वे हमेशा लोगों की मदद करने के लिए याद किए जाएंगे।
A man with a heart of gold. Sir, you will forever be remembered as someone who truly cared and lived his life to make everyone else’s better. pic.twitter.com/afbAbNIgeS
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 10, 2024
दो ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने लिखा वे दूरदर्शी थे, उन्होंने पूरे देश को प्रेरणा दी।
https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1844094563826401670
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने रतन टाटा को नम आखों से श्रद्धांजलि दी और लिखा मिस्टर रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख हुआ।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा दुनिया उस व्यक्ति को अलविदा कह रही है जिसने सिर्फ एक साम्राज्य से कहीं ज्यादा का निर्माण किया।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1844203960334442912
साउथ इंडस्ट्री भी रतन टाटा के निधन से सदमे में है, जूनियर एनटीआर, प्रभास, विजय थलापति से लेकर कमल हासन तक ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।
https://twitter.com/TrendsPrabhas/status/1844086183909044622
Ratan Tata Death: पारसी परंपरा से होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा पारसी समुदाय से ताल्लुक रखते थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार पारसी परंपरा के अनुसार होगा।
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली के पारसी श्मशान भूमि लाया जाएगा।
सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा। हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं।
यहां लगभग 45 मिनट तक प्रार्थना होगी। फिर प्रार्थना हॉल में पारसी रीति से ‘गेह-सारनू’ पढ़ा जाएगा।
रतन टाटा के पार्थिव शरीर मुंह पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा।
ये दरअसल शांति प्रार्थना की एक प्रक्रिया है।
प्रेयर प्रक्रिया पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इस तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होगी।
पारसी समुदाय में अंतिम संस्कार अन्य कम्युनिटी से बिल्कुल अलग है।
हालांकि रतना टाटा का अंतिम संस्कार में दोखमेनाशिनी परंपरा का पालन नहीं किया जाएगा।
बता दें करीब 3 हजार साल पुरानी दोखमेनाशिनी परंपरा के अनुसार शवों का अंतिम संस्कार “दोख्मा” नामक स्थान पर किया जाता है।
जहां शव को चीलों के लिए छोड़ दिया जाता है, जो शव को खा जाती हैं।
ये खबर भी पढ़ें – जानें कौन हैं IPS ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिनकी जासूसी करने पर सस्पेंड हो गए 7 पुलिसकर्मी