Homeन्यूजनवरात्र मेला और गरबे में न जाएं मुसलमान, जानें शहर काजी ने...

नवरात्र मेला और गरबे में न जाएं मुसलमान, जानें शहर काजी ने क्यों की ये अपील

और पढ़ें

Muslims Not Go To Garba: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान गरबे को लेकर किए जा रहे विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब नवरात्र मेला और गरबे में मुसलमानों से ना जाने की अपील की गई है।

ये अपील है रतलाम शहर काजी की, जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आईए जानतें हैं शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय से ऐसी अपील क्यों की?

मेला या गरबा देखने न जाएं मुस्लिम- शहर काजी

रतलाम में शहर काजी ने मुसलमानों से गरबा कार्यक्रम में न जाने की अपील की है।

काजी अहमद अली ने सोशल मीडिया पर एक गुजारशी पत्र जारी किया।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि वक्त और हालात को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समाजजन नवरात्रि पर्व के दौरान मेला या गरबा देखने न जाएं।

गरबा पंडाल में गैर हिंदूओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, काजी ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों की ओर से आए बयानों और विवाद न हो इस कारण यह निर्णय लिया गया है।

काजी अहमद अली ने कहा कि गरबे में मुसलमान आएंगे, तो हम उनको मारेंगे, यह बयानबाजी गलत है।

मैं इस तरह की सोच का व्यक्ति नहीं हूं, मैं हमेशा हिंदू, मुसलमान, सिक्ख और ईसाई सब की बात करता हूं।

लेकिन, जब इस तरह के बयान सामने आए तो उसके बाद मैंने तय किया कि मैं अपने लोगों को ही घर में बैठने के लिए कहूं।

ये खबर भी पढ़ें – ‘वराह’ की पूजा और पंचगव्य का सेवन, गरबा पंडाल में एंट्री के लिए नई शर्त!

नवरात्रि मेले में दुकानों पर नाम लिखने का आदेश

रतलाम में इन दिनों नवरात्रि के दौरान शहर की सियासत गरमाई है।

शहर काजी की मुसलमानों से गरबा में ना जाने की अपील से पहले नगर निगम का एक आदेश भी चर्चा में रहा था।

दरअसल कुछ दिन पहले निगम ने आदेश पारित किया था।

जिसके तहत इस बार नवरात्रि मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को बोर्ड पर अपने नाम के साथ दुकान चलाने वाले का नाम भी लिखना होगा।

नगर निगम की राजस्व समिति के इस फैसले को लेकर विरोध के सुर भी उठे थे।

नगर निगम के इस फैसले को शहर काजी सैयद आसिफ ने तुगलकी फरमान बताया था।

ये खबर भी पढ़ें – गरबा में गैर हिंदुओं को रोकने का अजीब आइडिया, पंडाल में आने वाले को पिलाएंगे गौमूत्र

गरबे को लेकर पहले भी दिए जा चुके हैं विवादित बयान

गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर इससे पहले भी बयानबाजी हो चुकी है।

गरबा पंडाल में वराह की पूजा या गौमूत्र पिलाने के बाद एंट्री देने की मांग उठ चुकी है।

वहीं इस बार गरबा देखने वालों को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों एक गाइडलाइन जारी की है।

उनका साफ कहना है कि वह गरबा पंडाल में आने वाले लोगों का आधार कार्ड देखेंगे।

उन्होंने गैर हिंदूओं को गरबा पंडाल में न आने की सलाह दी है।

हाल ही में इंदौर के एक गरबा पंडाल में हिंदू युवतियों के फोटो-वीडियो बनाते पकड़े गए मुस्लिम युवकों की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी।

पूरी खबर यहां पढ़ें – गरबा पंडाल पहुंचे मुस्लिम युवकों की धुनाई, हिंदू युवतियों के फोटो-वीडियो बनाते पकड़े गए

- Advertisement -spot_img