Homeन्यूजरतलाम में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, ड्राइवर की झपकी...

रतलाम में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, ड्राइवर की झपकी बनी 5 लोगों की मौत की वजह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ratlam Expressway Accident: मध्य प्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में एक 15 साल का बच्चा और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आने की वजह से हुआ।

क्या हुआ था?

घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के पास हुई।

यह स्थान माही नदी के पुल के ठीक पहले का है। महाराष्ट्र (MH03 EL 1388) रजिस्ट्रेशन की एक महिंद्रा XUV700 कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी।

अचानक कार बेकाबू होकर एक्सप्रेस-वे की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Ratlam accident, Delhi Mumbai Expressway accident, car accident today, car fell into the ditch, Delhi Mumbai Expressway accident, Ratlam road accident, driver dozed off, Mahindra XUV700 accident, road accident news, MP road accident,

कौन थे मृतक?

हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांच लोग एक ही परिवार या जान-पहचान के बताए जा रहे हैं।

जिन लोगों की पहचान की गई है, उनमें शामिल हैं:

  1. दानिश उस्मान चौधरी (15 वर्ष) – मुंबई
  2. गुलाम रसूल चौधरी (70 वर्ष) – मुंबई
  3. खालिद गुलाम चौधरी – मुंबई
  4. गुलाम मोइद्दीन चौधरी – मुंबई
  5. दुराज (35 वर्ष) – मुंबई (ड्राइवर)

बताया जा रहा है कि चार लोग मुंबई के रहने वाले थे जबकि एक व्यक्ति गुजरात के वडोदरा का निवासी था।

सभी एक साथ दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रहे थे।

Ratlam accident, Delhi Mumbai Expressway accident, car accident today, car fell into the ditch, Delhi Mumbai Expressway accident, Ratlam road accident, driver dozed off, Mahindra XUV700 accident, road accident news, MP road accident,

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम पहुंच गई।

राहत और बचाव का काम शुरू किया गया।

कार से पांचों के शव निकाले गए और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

रावटी थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रेम सिंह हटीला ने बताया कि हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, तहसीलदार वंदना किराड़े ने कहा कि अभी तीन मृतकों के परिजनों से ही बात हो पाई है, जो रतलाम आ रहे हैं।

उनके आने के बाद ही सही पहचान की पुष्टि हो पाएगी।

Ratlam accident, Delhi Mumbai Expressway accident, car accident today, car fell into the ditch, Delhi Mumbai Expressway accident, Ratlam road accident, driver dozed off, Mahindra XUV700 accident, road accident news, MP road accident,

ड्राइवर की नींद बनी मौत का कारण

प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ड्राइवर को नींद आ जाना इस हादसे का मुख्य कारण रहा।

ड्राइवर की एक छोटी सी चूक ने पूरे सफर का मकसद ही बदल दिया और पांच लोगों की जान चली गई।

Ratlam accident, Delhi Mumbai Expressway accident, car accident today, car fell into the ditch, Delhi Mumbai Expressway accident, Ratlam road accident, driver dozed off, Mahindra XUV700 accident, road accident news, MP road accident,

हादसे का वीडियो CCTV में कैद

इस दर्दनाक हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार किस तरह तेज रफ्तार में सीधे रेलिंग से टकराकर खाई में जा गिरती है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -spot_img