Homeन्यूजमजदूरों से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 3 की मौत और 20...

मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 3 की मौत और 20 घायल

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Ratlam Road Accident: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के धोलावाड़ घाट के पास मजदूरों से भरा पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर 60 फीट गहरी खाई में जा पलटा।

इस हादसे में पिकअप में सवार एक किशोर सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई।

हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को रावटी के सरकारी अस्पताल और रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ।

Ratlam Road Accident: सवारी अधिक होने से लोड नहीं ले पाया वाहन –

ratlam accident

जानकारी के मुताबिक, रावटी थाना क्षेत्र की खेडी खुर्द पंचायत के गांव में रहने वाले मजदूर शनिवार सुबह पिकअप वाहन में सवार होकर मजदूरी करने के लिए अन्य स्थानों पर जा रहे थे।

धोलावाड़ घाट पर सवारी अधिक होने से वाहन लोड नहीं ले पाया और इस दौरान अचानक रिवर्स होकर सड़क किनारे उतरकर खाई में जा पलटा।

इसके बाद मजदूरों की चीख पुकार गूंज उठी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की।

घटना की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

घायलों को निकालकर रावटी और रतलाम के अस्पताल भिजवाया गया।

दो मृतकों के शव रावटी व एक का शव जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Ratlam Road Accident: मृतकों में एक किशोर भी –

मृतकों के नाम ग्राम हलदुपाडा निवासी अजय (15 वर्ष) पुत्र सुखराम खराडी, ग्राम जुलवानिया निवासी नानी बाई (50 वर्ष) पत्नी विजय और ग्राम हल्दुपाड़ा निवासी लीलाबाई (50 वर्ष) पत्नी गौतम मुनिया बताए गए हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के उपचार की व्यवस्था करने के डॉक्टरों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, पहले भी हो चुके हैं हादसे

- Advertisement -spot_img