Rats Destroyed The Overbridge: एमपी अजब-गजब है और यहां के शरारती चूहों ने ऐसा कारनाम किया है कि केंद्रीय मंत्री को बड़ा आदेश देना पड़ गया।
दरअसल अशोकनगर जिले में चूहों ने एक पुल को कुतर दिया, जिससे ओवरब्रिज का हिस्सा धंसा गया।
ये खबर जैसे ही मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची तो उन्होंने नए ओवरब्रिज के निर्माण के निर्देश दे डाले।
चूहों ने पुल को कुतर कर किया खोखला
अशोकनगर में चूहों ने पुल को कुतर दिया, यह घटना शहर के सबसे पुराने ओवरब्रिज पर हुई है।
जिसके कारण पुल की सड़क धंस गई और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
ओवरब्रिज के नीचे चूहों ने बिल बना लिए हैं।
चूहों ने पुल को इस कदर कुतरा है कि कई जगह गड्ढ़ा हो गए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पैचवर्क के बावजूद समस्या बनी रही, क्योंकि चूहे सड़क को बार-बार कुतर रहे थे।
पीडब्ल्यूडी की तरफ से गिट्टी-डामर भरवाकर मरम्मत कराई थी, लेकिन दूसरे दिन फिर वहीं हाल हो गया।
ओवरब्रिज का यह हिस्सा तीन दिन में दो बार धंस चुका है, क्योंकि चूहे सड़क को बार-बार कुतर रहे थे।
चूहे द्वारा कुतरे गए हिस्से को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान हैं।
दुर्घटना की संभावना को देखते हुए वहां पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं।
पुलिस की तरफ से खोखले वाले हिस्से पर बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं।
पुलिसकर्मी क्षतिग्रस्त हिस्से से दूर से वाहनों को निकलवा रहे हैं।
मंत्री सिंधिया ने नया ओवरब्रिज बनाने का दिया निर्देश
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लेते हुए पुराने पुल की मरम्मत और एक नए ओवरब्रिज के निर्माण के निर्देश दिए हैं।
मंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग और ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने पुराने पुल का निरीक्षण किया, नए पुल के लिए जगह भी तलाश ली गई है।
ब्रिज कॉर्पोरेशन के एसडीओ रविंद्र शर्मा ने कहा कि नए पुल के बन जाने से शहर के विस्तार के साथ-साथ यातायात के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि यह पुल 40 साल पहले तत्कालीन सांसद माधव राव सिंधिया ने बनवाया था।
समय के साथ पुल जर्जर हो गया और इसकी मरम्मत की आवश्यकता बढ़ती गई।
वहीं चूहों ने पुल के नीचे बिल बना लिए हैं, जिससे समस्या और बढ़ गई।
जगह जगह गड्ढे हो गए जिसके कारण आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान – ‘जब शिवराज जी प्रभारी थे, तब 4 सीट आई थी’