Real Life Ghajini: आपको ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी याद है।
हां वहीं फिल्म जिसमें एक्टर आमिर खान संजय सिंघानिया बने थे।
संजय के सर पर लगी चोट के करण वो अचानक थोड़े समय बाद सब भूल कुछ जाता था।
लेकिन, फिर उसे फोटो दिखाओ तो उसे बातें याद आ जाती थी।
यह तो हो गई रील लाइफ की बात, पर हम आपको बताने जा रहें हैं रियल लाइफ गजनी के बारे में।
इंदौर का यह शख्स चोर है और ऐसा चोर जिसे यह तक याद नहीं रहता कि उसने चोरी कहां की थी।
इस चोर का सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि ये खुद भी सच में गजनी ही है।
जो पुलिस से कहता है कि साहब मुझे स्पॉट पर ले चलो, सब याद आ जाएगा।
ये चोर सच में निकला ‘गजनी‘
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा चोर पकड़ा गया है।
यह चोर चोरी करने के बाद भूल जाता था कि उसने किस जगह चोरी की थी।
पुलिस जब इस आरोपी से पूछताछ करने पहुंची, तो उसने अपना नाम ‘गजनी’ बताया।
पहले तो पुलिस को लगा कि यह कोई बहाना है।
लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो सच्चाई किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं निकली।
चोरी की, भूल गया और पकड़ा गया
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 8 फरवरी को फरियादी रूबी राठौर के शाहिद पार्क स्थित घर में चोरी हुई थी।
चोर ने दोपहर के समय घर में घुसकर करीब 5 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
हैरानी की बात यह थी कि जब यह वारदात हुई, तब घर की मालकिन छत पर ही मौजूद थीं।
आरोपी को इस बात की परवाह नहीं थी कि दिनदहाड़े चोरी करने पर वह पकड़ा भी जा सकता है।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक उर्फ गजनी को गिरफ्तार किया गया।

मुझे स्पॉट पर ले चलो साहब, सब याद आ जाएगा
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो वह हर सवाल पर यही कहता कि उसे कुछ याद नहीं।
उसने कहा कि उसे सिर्फ इतना पता है कि उसने चोरी की थी, लेकिन कहां की थी यह उसे याद नहीं।
चोर ने पुलिस से कहा- साहब मुझे स्पॉट पर ले चलो, सब याद आ जाएगा।
पुलिस ने सोचा कि शायद यह बचने का नाटक कर रहा है।
जब उसे वारदात की जगह ले जाया गया, तो पहले वह कुछ पहचान नहीं पाया।
लेकिन कुछ देर बाद अचानक बोला- हां, मैं इसी घर में आया था और यहीं अलमारी तोड़कर चोरी की थी।
भुलक्कड़ चोर के 7 पुराने केस भी खुले
चोरी की याददाश्त धीरे-धीरे लौटने लगी तो उसने कई अन्य अपराध भी कबूल किए।
जांच में पता चला कि उस पर पहले से 7 चोरी के मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस उससे अन्य मामलों की भी पूछताछ कर रही है।
आरोपी का दावा है कि उसे चोट लगने के कारण मेमोरी लॉस की समस्या है।
हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हकीकत है या सिर्फ एक बहाना।