TI Raped Minor In Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है।
यहां एक महिला ने टीआई पर आरोप लगाया है कि उसने महिला की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया है।
ये मामला रीवा जिले के गढ़ थाने का है जहां पदस्थ टीआई विकास कपिस पर ये गंभीर आरोप लगे हैं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है।
तलाशी के नाम पर घर में घुसे
जानकारी के मुताबिक गढ़ थाने में पदस्थ टीआई विकास कपीस का तबादला डेढ़ माह पहले ही शहर के समान थाने में किया गया है।
मंगलवार शाम के समय महिला के एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद मामला सुर्खियों में आया।
महिला ने थाना प्रभारी पर अपनी 15 साल की बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने आरोप लगाए हैं कि थाना प्रभारी तलाशी लेने के बहाने घर में जबरन घुस गए।
इसके बाद 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर रेप किया।
टीआई बोले- मेरे खिलाफ साजिश है
इस मामले में टीआई ने भी अपना पक्ष रखा है और उनका कहना है कि, यह 12 जून की घटना है। उस वक्त मैं थाना गढ़ में पदस्थ हुआ करता था।
2023 और 24 के दो ऐसे मामले थाने में दर्ज थे। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।
गढ़ थाना की पुलिस टीम टिकुरी गांव में गई थी। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी थी।
जब पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर ला रही थी। उसी समय महेश साकेत और अन्य गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे।
मुझे पुलिस टीम ने तत्काल इस बात की सूचना दी। पुलिस टीम ने सूचना दी कि महेश साकेत हथियार बंद होकर अपने साथियों के साथ आरोपी को छुड़ाने के लिए पहुंचा है।
जिसने गुंडागर्दी करते हुए पकड़े गए आरोपी को दोबारा फरार करवा दिया है। मैंने तत्काल थाना मनगंवा और थाना गंगेव में भी सूचना दी।
ये सब मुझे फंसाने के लिए किया जा रहा है।
एसपी बोले- जांच जारी है
इस पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि महिला ने टीआई और अन्य पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगाया है।
जब मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि इस दिन गढ़ थाने की टीम कुछ आरोपियों को पकड़ने गई थी। जहां आरोपियों ने टीआई और पुलिस टीम के साथ मारपीट की थी।
एसपी कार्यालय में जो महिला शिकायत लेकर पहुंची है। वो आरोपी पक्ष से ही है और हो सकता है कि पुलिस पर दबाव डालने के लिए ऐसा आरोप लगाया गया हैं।
अगर शिकायत गलत पाई गई तो उस महिला पर भी कार्रवाई की जाएगी।