Homeन्यूजभोपाल की RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF की बड़ी कार्रवाई: संचालक के...

भोपाल की RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF की बड़ी कार्रवाई: संचालक के घर और कैंपस में सर्चिंग

और पढ़ें

RKDF University Bhopal: 21 जनवरी को भोपाल की RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

यह कार्रवाई फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक दस्तावेजों में गड़बड़ी से जुड़े एक मामले को लेकर की जा रही है।

STF की तीन अलग-अलग टीमों ने भोपाल में एक साथ दबिश दी।

संचालक के घर और कैंपस में सर्चिंग

कार्रवाई का दायरा यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच तक फैला हुआ है।

पुलिस की एक टीम यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के ’10 नंबर’ स्थित निजी आवास पर भी पहुंची है।

चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान STF ने इस पूरे ऑपरेशन की भनक स्थानीय भोपाल पुलिस को भी नहीं लगने दी।

RKDF University Bhopal, Rajasthan STF Raid, Sunil Kapoor RKDF, Fake Marksheet Case MP, Bhopal News Hindi, RKDF University Searching

कैंपस में हड़कंप:

नर्मदापुरम रोड स्थित कैंपस में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को लॉक कर दिया है।

अंदर मौजूद स्टाफ और फैकल्टी को बाहर जाने से रोक दिया गया है, वहीं छात्रों को भी कैंपस के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

टीम बारीकी से दस्तावेजों की जांच कर रही है और कंप्यूटर डेटा को खंगाला जा रहा है।

क्यों हो रही है कार्रवाई?

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में पकड़े गए किसी पुराने मामले में एक फर्जी मार्कशीट जब्त हुई थी, जिसका सीधा संबंध RKDF यूनिवर्सिटी से पाया गया है।

इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस सुराग जुटाने भोपाल पहुंची है।

RKDF University STF Raid

विवादों से पुराना नाता:

यह पहली बार नहीं है जब RKDF या सुनील कपूर विवादों में आए हों।

इससे पहले मध्य प्रदेश के EOW विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सुनील कपूर के खिलाफ जुर्माना रियायत मामले में FIR दर्ज की थी, हालांकि बाद में उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी।

इसके अलावा, तेलंगाना पुलिस भी फर्जी डिग्री मामले में सुनील कपूर को हिरासत में ले चुकी है।

- Advertisement -spot_img