Homeन्यूजभीषण सड़क हादसे में पुलिस ड्राइवर समेत 3 की मौत, दो पुलिसकर्मी...

भीषण सड़क हादसे में पुलिस ड्राइवर समेत 3 की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित 7 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Road Accident In Neemuch: नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।

इस भीषण सड़क हादसे में तीन वाहनों के बीच हुई भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल लोगों का निजी व सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Road Accident In Neemuch: टक्कर इतनी तेज कि पलट गया वाहन –

नीमच में मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन और पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन पलट गया।

इस भीषण हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर और पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई।

दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग गंभीर घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Road Accident In Neemuch: पूछताछ के लिए रूकी थी पेट्रोलिंग टीम – 

Road Accident In Neemuch 1

जानकारी के मुताबिक, हादसा सागरण घाटी के पास महू-नसीराबाद हाईवे पर हुआ।

शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे पिकअप को सड़क किनारे खड़ा देखकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रुकी।

पुलिस पिकअप सवारों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रहे हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाले मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें – कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी

Road Accident In Neemuch: हादसे के बाद ड्राइवर फरार –

हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवल सिंह सिसोदिया घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

हादसे में पुलिस वाहन में बैठे ड्राइवर सांवरा भील की मौत हुई है। पिकअप चालक जुबेर और व्यापारी अमजद की मौत हुई है।

इसरार, शरीफ, फैजान, जुनेद और समीर को नीमच जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया है।

पुलिसकर्मी मन्नू जाट को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिसकर्मी राजेश धाकड़ का नीमच के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

Road Accident In Neemuch: ड्राइवर को पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि – 

Road Accident In Neemuch 2

पुलिस वाहन के ड्राइवर के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद घर रवाना कर दिया गया।

इस दौरान एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीसी अभिषेक रंजन सहित थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मृतक सांवरा भील के शव पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पिकअप सवार दो मृतकों के परिजनों का इंतजार है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में 1 अक्टूबर और जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में मतदान, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

- Advertisement -spot_img