Homeन्यूजबागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, 4...

बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत और 6 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Road Accident In Vidisha: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

श्रद्धालुओं से भरी एक ECO मारुति वैन नेशनल हाइवे पर चलते ट्रक में पीछे से भिड़ गई।

इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।

घायलों को लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं।

लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा के मुताबिक, हादसा शनिवार तड़के करीब 4 बजे सिरोंज नेशनल हाइवे पर हुआ।

वाहन में 10 लोग बैठे हुए थे जो बागेश्वर धाम से वापस लौट रहे थे।

Car accident in Vidisha 2

Road Accident In Vidisha: सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज –

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि ट्रक जैसे ही मोड़ से हाइवे पर निकला पीछे से तेज रफ्तार इको मारुति वैन उससे पीछे से टकरा गई।

इस हादसे में दो महिला और दो पुरुष की मौत हुई है।

मृतकों की पहचान किशन लाल, वरदी बाई, राजू बाई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।

ज्यादातर लोग झालावाड़ के रतलाई थाना क्षेत्र के रतलाई गांव के निवासी हैं।

Car accident in Vidisha

Road Accident In Vidisha: बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे वापस –

सभी लोग छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में दर्शन करने गए थे और 12 दिन बाद अपने घर वापस जा रहे थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रद्धालुओं का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

Car accident in Vidisha 3

Road Accident In Vidisha: सीएम मोहन यादव ने जताया दुख – 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर दुख जताया है।

इस भीषण सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जिला प्रशासन द्वारा घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पात्रता अनुसार उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें – फुटपाथ पर दिन दहाड़े महिला से रेप, रोकने की जगह बना दिया वारदात का वीडियो

- Advertisement -spot_img