HomeएंटरटेनमेंटPushpa 2: चोरों ने लूटी 'पुष्पा-2' की 1 दिन की कमाई, गार्ड...

Pushpa 2: चोरों ने लूटी ‘पुष्पा-2’ की 1 दिन की कमाई, गार्ड को किया कमरे में बंद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pushpa-2 Earnings Stolen: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लिया है।

फिल्म की कमाई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।

शायद इसलिए चोरों की नजर फिल्म की कमाई पर पड़ गई और उन्होंने टॉकीज से फिल्म का कलेक्शन ही लूट लिया।

ये मामला भिलाई (छत्तीसगढ़) की मुक्ता टॉकीज का है, जहां सोमवार को ये घटना हुई।

सोमवार को बैंक में जमा करने थे पैसे

दरअसल, भिलाई की मुक्ता टॉकीज में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के सभी शो हाउस फुल जा रहे है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ।

काउंटर से बिके टिकटों की कुल रकम एक लाख 32 हजार रुपये को टॉकीज के ही लाकर में रखा गया था।

ये रकम सोमवार को बैंक में जमा करनी थी लेकिन, उसके पहले ही लुटेरों ने उसे लूट लिया।

Pushpa-2 earnings, Pushpa-2 earnings stolen, guard held hostage, Chhattisgarh News,
Pushpa-2 Earnings Stolen

सुबह-सुबह पहुंचे लुटेरे, गार्ड को किया बंद

सोमवार सुबह दो बदमाश टॉकीज पहुंचे और वहां के गार्ड नोहर देवांगन से मारपीट कर उसे लॉकर के बगल वाले कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद लॉकर की चाबी लेकर वहां से एक लाख 32 रुपये नकद और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चोरी कर ले गए।

इसके बाद जब टॉकीज के कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्होंने गार्ड को कमरे से बाहर निकाला।

इसके बाद टॉकीज के मैनेजर दीपक कुमार को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

आशंका है कि बदमाशों ने पहले पूरी रेकी की और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है।

टॉकीज में लगे कैमरों का डीवीआर न होने के कारण अब तक चोरों का का सुराग नहीं मिल सका है।

क्षेत्र में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से बदमाशों का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img