Homeन्यूज2 कुख्यात बदमाशों पर 1 रुपये का इनाम, जानें इस अजीब फैसले...

2 कुख्यात बदमाशों पर 1 रुपये का इनाम, जानें इस अजीब फैसले की वजह

और पढ़ें

Rs 1 Reward On Goons: अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस से ज्यादा होशियार नहीं हो सकता है। जिसका सबूत है इंदौर पुलिस का ये अनोखा फरमान।

इंदौर के मल्हारगंज थाना में डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने दो कुख्यात आरोपियों पर 1 रुपये का इनाम घोषित किया है।

ये पढ़कर आपको हंसी आ सकती है लेकिन इसके पीछे का मकसद जानकर आप भी वाह-वाह कह उठेगे।

कौन हैं ये आरोपी

आइए पहले जानते हैं इन दोनों आरोपियों के बारे में…

इनमें से एक चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू है जिसे पुलिस विभिन्न जगहों पर तलाश भी रही है लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा है।

सौरभ अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाला आरोपी है।

सौरभ ने अपने साथी शानू सागर के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन माली की हत्या कर दी थी।

Indore News, Rs 1 reward, reward declared on miscreants, accused of stabbing, accused of murder,
Rs 1 Reward On Goons In indore

अर्जुन माली भी अपराधी था, उसकी हत्या में दोस्त की गवाही थी। जिसे करीब एक सप्ताह पहले शानू और सौरभ ने घर जाकर धमकाया था।

मामले में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने शानू को उसी दिन रात में पकड़ा था। वही सौरभ फरार था।

दूसरा आरोपी तबरेज नाम का एक शख्स है जिसे पुलिस काफी समय से ढूंढ रही है लेकिन वह भी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

आरोपी ने कुछ दिन पहले इलाके में एक युवक को चाकू मारे थे।

अब डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने दोनों ही फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपये का इनाम घोषित किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है।

दोनों के पोस्टर भी शहर की दिवारों पर लगवाए गए हैं।

पोस्टर जारी करते हुए यह भी कहा है कि अपराधी के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Indore News, Rs 1 reward, reward declared on miscreants, accused of stabbing, accused of murder,
Rs 1 Reward On Goons In indore

इस वजह से रखा 1 रुपये का इनाम

डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया- दोनों ही कुख्यात आरोपी है और उन पर अलग-अलग तरह के कई अपरपाधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस काफी समय से दोनों आरोपियों को विभिन्न जगहों पर तलाश भी रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

ऐसे में अगर हम दोनों के खिलाफ हजारों रुपये का इनाम घोषित कर देगें तो क्षेत्र में उनका खौफ बढ़ जाएगा।

इस खौफ को खत्म करने के लिए ही इस तरह के इनाम की घोषणा की गई है।

फिलहाल यह इनाम सांकेतिक है और जल्द ही दोनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img