MP Board 5th-8th Result 2025: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे जारी कर दिए गए।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन दबाकर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से बेहतर है।
इसी तरह, कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.71% की तुलना में अधिक है।
ऑनलाइन रिजल्ट यहां देखें
छात्र अपना रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करें और जानें अपना रिजल्ट।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह के अनुसार, विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल (www.rskmp.in/result.aspx) पर अपने रोल नंबर/समग्र आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
शिक्षकों और संस्था प्रमुखों के लिए शाला-स्तरीय परिणाम भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा, परिणाम की लिंक एक QR कोड के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
- राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ या ‘Results’ सेक्शन में जाएं और कक्षा 5वीं या 8वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- दर्ज की गई जानकारी को सत्यापित करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
QR कोड से अभी देखें रिजल्ट
ये QR कोड स्कैन करके भी आप अपना एमपी बोर्ड 5th, 8th रिजल्ट देख सकते हैं।

Re-checking प्रक्रिया 3 अप्रैल से
जो छात्र एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे 3 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक अपने स्कूलों के माध्यम से विषयवार री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम (उत्तीर्ण
प्रतिशत में) @udaypratapmp @JansamparkMP @probhopal pic.twitter.com/90LfXPxTBQ— School Education Department, MP (@schooledump) March 28, 2025
बेटियों का प्रदर्शन बेहतर
कक्षा 5वीं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 94.12% और बालकों का 91.38% रहा।
वहीं, कक्षा 8वीं में बालिकाओं का पास होने का प्रतिशत 91.72% और बालकों का 88.41% रहा।
रिजल्ट के हिसाब से टॉप 10 जिले
कक्षा 5वीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिले
- शहडोल,
- चंबल,
- नर्मदापुरम,
- इंदौर,
- जबलपुर,
- उज्जैन,
- ग्वालियर,
- रीवा,
- सागर
- भोपाल
कक्षा 8वीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिले
- नरसिंहपुर,
- अलीराजपुर,
- रीवा,
- झाबुआ,
- बालाघाट,
- अनूपपुर,
- सीहोर,
- डिंडोरी,
- बड़वानी
- मंडला
22 लाख से ज्यादा बच्चों ने दी परीक्षा
दोनों कक्षाओं की परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुआ था।


जिनमें प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूल, पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं में 11 लाख 17 हजार से अधिक और कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।
कुल 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केंद्र बनाए गए थे।
जहां 1 लाख 19 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें-