Homeन्यूजबचपन से थी सनातन धर्म में रुचि, नवरात्रि में करती थी माता...

बचपन से थी सनातन धर्म में रुचि, नवरात्रि में करती थी माता के दर्शन: जानें रुखसार की कहानी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rukhsar conversion Sanatan Dharma: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवती ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करके सनातन धर्म अपनाया और एक हिंदू युवक से विवाह किया।

रुखसार नाम की इस युवती ने अपना नाम बदलकर वंशिका रख लिया है और अब वह विशाल राजपूत नामक युवक के साथ अपना नया जीवन शुरू कर रही है।

दोनों की शादी महादेवगढ़ मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुई।

वंशिका ने बताया कि उसे बचपन से ही हिंदू संस्कृति और परंपराओं में रुचि थी और वह सनातन धर्म में नारी को मिलने वाले सम्मान से प्रभावित थी।

Rukhsar, Vanshika, Sanatan Dharma, conversion, Ghar Wapasi, marriage to Hindu youth, Khandwa news, Mahadevgarh temple, Vishal Rajput, Hinduism, Madhya Pradesh, mp conversion, Harihar Milan Day, Ashok Paliwal

बचपन से थी सनातन धर्म में रुचि

वंशिका (पूर्व नाम रुखसार) ने बताया कि उसे बचपन से ही सनातन धर्म और संस्कृति में गहरी रुचि थी।

वह बिंदी लगाती थी, साड़ी पहनती थी और नवरात्रि में माता के दर्शन करने जाती थी।

उसने बताया कि उसकी मां को उसकी ये आदतें पसंद नहीं थीं और वह इसका विरोध करती थीं।

वंशिका के मुताबिक, सनातन धर्म में नारी को देवी के समान सम्मान दिया जाता है, यही वजह है कि वह इस धर्म की ओर आकर्षित हुई।

तय शादी को ठुकराकर किया अलग फैसला

वंशिका ने बताया कि 27 नवंबर को उसकी शादी दूसरे धर्म के युवक से तय थी, लेकिन उसने यह रिश्ता स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

उसने कहा कि उसे हिंदू धर्म में शादी करनी थी और वह अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाना चाहती थी।

जब परिवार वाले नहीं माने, तो उसने सोशल मीडिया पर मिले अपने दोस्त विशाल राजपूत से शादी करने का फैसला किया।

विशाल खंडवा के उंडेल गांव का रहने वाला है और एक किसान है।

Rukhsar, Vanshika, Sanatan Dharma, conversion, Ghar Wapasi, marriage to Hindu youth, Khandwa news, Mahadevgarh temple, Vishal Rajput, Hinduism, Madhya Pradesh, mp conversion, Harihar Milan Day, Ashok Paliwal

हरिहर मिलन दिवस पर हुई शादी

वंशिका और विशाल की शादी हरिहर मिलन दिवस के मौके पर महादेवगढ़ मंदिर में संपन्न हुई।

इस मौके पर हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल भी मौजूद थे।

पालीवाल ने कहा कि इस्लाम में पहले तलवार की नोंक पर धर्मांतरण होते थे, लेकिन सनातन धर्म में ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वंशिका ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया और विवाह किया।

Rukhsar, Vanshika, Sanatan Dharma, conversion, Ghar Wapasi, marriage to Hindu youth, Khandwa news, Mahadevgarh temple, Vishal Rajput, Hinduism, Madhya Pradesh, mp conversion, Harihar Milan Day, Ashok Paliwal

“किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला”

वंशिका ने साफ किया कि उसने यह फैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी इच्छा और मान्यताओं की वजह से लिया।

उसने कहा कि उसने श्री रामचरितमानस को अपने जीवन में धारण करने और उसके अनुसार जीने का संकल्प लिया है।

विशाल ने भी कहा कि उसने रुखसार से शादी की है और उसने शादी के लिए सनातन धर्म अपनाया है।

विशाल के परिवार को भी इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है।

Rukhsar, Vanshika, Sanatan Dharma, conversion, Ghar Wapasi, marriage to Hindu youth, Khandwa news, Mahadevgarh temple, Vishal Rajput, Hinduism, Madhya Pradesh, mp conversion, Harihar Milan Day, Ashok Paliwal

खंडवा में ये पहला मामला नहीं

खंडवा में ये पहला मामला नहीं है जब किसी मुस्लिम युवती ने ‘घर वापसी’ कर सनातन धर्म अपनाया हो।

इससे पहले भी कई युवतियों ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू युवकों से शादी की।

इनमें अमरीन खान (अनुष्का) और सुमैया (पाखी) जैसी युवतियां शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया

- Advertisement -spot_img