Kazan Building Drone Attack: रूस और यूक्रेन बीच चल रही जंग के रूसी शहर कजान से बड़ी खबर सामने आई है।
रूसी शहर कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है।
यहां की 3 बड़ी इमारतों पर ड्रोन से हमला किया गया है।
रूसी मीडिया के मुताबिक, इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
हालांकि इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान शहर के रिहायशी इलाकों को ड्रोन से निशाना बनाया गया।
हमले में इस्तेमाल किए गए इन ड्रोन पर विस्फोटक लगे हुए थे।
बहुमंजिला इमारतों के ऊपरी हिस्से से टकराते ही इनमें धमाका हो गया।
Russia के कजान में 9/11 जैसे हमले, बहुमंजिला इमारतों से टकराए ड्रोन, यूक्रेन पर शक#Russia #RussiaUkraineWar #Kazan #DroneAttack #UkraineRussiaWar #UkraineWar #Terroristattack pic.twitter.com/SZrBPi1LX6
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) December 21, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ड्रोन को एक ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया, जिसके बाद जोरदार धमाका होता है।
Kazan Building Drone Attack: कजान हवाई अड्डे को किया गया बंद –
ड्रोन अटैक के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
APA की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में कमलीव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन, युकोजिंस्काया, हादी ताकतश, क्रास्नाया पॉजिसिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट सड़कों पर इमारतों को निशाना बनाया गया।
रिपब्लिक चीफ रुस्तम मिन्निकानोव ने कहा कि कजान में आवासीय इमारत पर हुए हमले में किसी व्यक्ति के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
Kazan Building Drone Attack: कजान में हुआ था ब्रिक्स सम्मेलन –
कजान शहर में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अगले 2 दिनो के लिए सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
बता दें कि कजान को रूस का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है, जहां ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था।
Kazan Building Drone Attack: एक दिन पहले ही नाकाम किया ड्रोन हमला –
कजान में हुए ड्रोन हमले से एक दिन पहले ही रशियन एयरफोर्स ने 19 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था।
इसके साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन ने फिक्स्ड विंग यूएवी का इस्तेमाल कर आतंकी हमले की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया।
विभिन्न मी़डिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इन ड्रोन हमलों में कजान के 8 इमारतों को निशाना बनाया गया था।
लेकिन, इनमें से केवल 3 इमारतों में ही ब्लास्ट हुआ।
यह भी पढ़ें – महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला कर्मचारी की मौत