Sanjay Raut Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्णणी करने कॉमेडियन कुणाल कामरा को अब संजय राउत का सपोर्ट मिला है।
बुधवार को शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने एक न्यूज एंजेसी से बात करते हुए कुणाल का समर्थन किया और उनके बयान को सही ठहराया है।
इससे पहले कुणाल ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उनका काफी विरोध हो रहा है।
वो मर जाएगा पर झुकेगा नहीं
संजय राउत ने कहा- मै कुणाल कामरा को जानता हूं। वो धमकी से डरने वाला कलाकार नहीं है।
वो मर जाएगा लेकिन डरेगा नहीं झुकेगा नहीं।
धमकी अपने पास रखो, राज्य में सरकार है सत्ता है नहीं तो आपका भी सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।
ये सत्ता और पावर की मस्ती है।
#WATCH | On the Kunal Kamra controversy, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “I know him, and he can never be scared of threats. These threats are a show of power….I agree with what Yogi ji said (on misuse of free speech), but what wrong did Kunal Kamra say?” pic.twitter.com/srad2XF2tE
— ANI (@ANI) March 26, 2025
कामरा ने क्या गलत कहा?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर राउत ने कहा, “मैं योगी जी की बात से सहमत हूं – अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि लोग कुछ भी कह सकते हैं।
लेकिन कामरा ने क्या गलत कहा?
उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने व्यंग्य का उपयोग करते हुए महाराष्ट्र में हुई एक स्थिति पर टिप्पणी की।
मैं अक्सर कुमार विश्वास और सुरेंद्र शर्मा जैसे कवियों को सुनता हूं, और वे भी व्यंग्य का उपयोग करते हैं।
क्या कहा था योगी जी ने
सीएम आदित्यनाथ ने कुणाल कामरा कंट्रोवर्सी पर कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति इसका इस्तेमाल किसी और पर हमला करने के लिए कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कानून को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए “जो देश में मतभेद पैदा कर रहे हैं।”
EP-276 with Yogi Adityanath premieres tomorrow on YouTube at 10 AM IST
“People have treated freedom of speech as a birthright to divide the country further.” — U.P CM Yogi Adityanath on the Kunal Kamra controversy
“DK Shivakumar is saying exactly what he has inherited from… pic.twitter.com/XHUyYg7sc2
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार
कुणाल कामरा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह माफी नहीं मांगेंगे, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 का हवाला देते हुए लिखा-किसी भी व्यक्ति को आजादी, शांतिपूर्वक सभा करने का अधिकार है।
देश के किसी भी हिस्से में बसने का भी अधिकार है। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने के लिए आजाद है।
इस अनुच्छेद के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकता है।
View this post on Instagram
कॉमेडियन कामरा के बयान पर मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल (Gulab Raghunath Patil) ने कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम हमारे स्टाइल से उनको बताएंगे.
माफी न मांगने की बात करना उनकी बात है. लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी होता है कि उनको शिवसेना छोड़ देगी।
उन्होंने कहा, “वो माफी नहीं मांगता है तो बाहर तो आएना न, कहां छुपेगा. मुख्यमंत्री ने सरकार के बारे में बताया है, शिवसेना अपना रूप बताएगी.”
वहीं आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के समर्थन में बयान दिया इस पर मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल आदित्य तंज कसा. इस पर मंत्री ने आगे कहा, आदित्य ठाकरे तो वकील है, उन्होंने उनकी वकालत की होगी.
👀👀👀 pic.twitter.com/C5Bnn81p5E
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 25, 2025
मुंबई पुलिस ने भेजा कामरा को समन
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कलाकार को मंगलवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था।
मुंबई पुलिस के अनुसार, कामरा अभी मुंबई में नहीं हैं।
एमआईडीसी पुलिस ने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान उनकी टिप्पणियों के लिए कामरा के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के लिए खार पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था।