Mahadev Satta App: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की दुबई में हुई कथा इन दिनों चर्चाओं में है।
इसकी वजह उनका पहली बार भारत के जाकर कथा वाचन करना नहीं है।
कथा के सुर्खियों में रहनी की असल वजह महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर का शामिल होना है।
खबरों के मुताबिक इस कथा का आयोजन सौरभ चंद्राकर और उनके परिवार ने किया था।
इस दौरान रवि उप्पल और उनका परिवार भी दिखा।
इतना ही नहीं महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने तो पंडित मिश्रा पर फूल भी बरसाए।
महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर के साथ पं. प्रदीप मिश्रा
प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने 9 दिसंबर से 11 दिसंबर को दुबई में कथा वाचन किया।
ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में आयोजित कथा को सुनने भारी भीड़ पहुंची।
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं प्रथाम दिवस पूज्य गुरुदेव जी का आगमन कथा स्थल दुबई #pandit_pradeep_ji_mishra #vitthlesh_seva_samiti pic.twitter.com/sCoUCqWQUM
— Pandit pradeep mishra (sehore vale) (@panditmishraji) December 9, 2024
इस दौरान महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी नजर आए।
कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और उनके परिवार से भी मिले।
इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने फूल बरसाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के पैर भी छुए।
जानकारी के मुताबिक इस कथा का आयोजन महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने कराया था।
रवि उप्पल को कथावचक से मिलते दिखे गया, वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने पैर छूने पर रवि को आशीर्वाद भी दिया।
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गिरफ्तारी के बाद भारत नहीं पहुंचा सौरभ चंद्राकर
11 अक्टूबर को दुबई में महादेव सट्टा ऐप का संचालन करने वाले सौरभ को इंटरपोल के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।
दुबई की पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर CBI और ED के अधिकारियों ने उससे जुड़ी हर डिटेल इंटरपोल को दी थी।
गिरफ्तारी के बाद इंटरपोल के अफसरों ने भारतीय विदेश मंत्रालय को खबर दी थी, साथ ही दावा किया गया था कि 7 दिन के अंदर भारत लाया जा सकता है।
लेकिन, अब तक सौरभ चंद्राकर को भारत लाया नहीं जा सका।
सौरभ चंद्राकर गिरफ्तारी की खबर के 2 महीने बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखा।
इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा।
अब डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है?
सिर्फ मीडिया में बयान देने से डबल इंजन की सरकार नहीं हो जाती।
इनके पास सारी ताकत है, फिर भी कुछ नहीं कर रहे हैं।
Durg, Chhattisgarh: Mahadev online betting app promoters Saurabh Chandrakar and Ravi Uppal were seen in Pandit Pradeep Mishra's Katha in Dubai.
Former Chief Minister Bhupesh Baghel on Mahadev Betting App Case, says, "The government's claims of effectiveness are proving hollow on… pic.twitter.com/IhbbCZCwT3
— IANS (@ians_india) December 12, 2024
ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया महादेव ऐप
छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर कभी जूस की दुकान चलाता था।
2019 में उसने महादेव ऐप लॉन्च किया और करोड़ों रुपए की काली कमाई की।
महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था, सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले।
इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे।
ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।
सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैलने लगा था।
इस काले कारनामे में सौरभ चंद्राकर का साथ उसके इंजीनियर दोस्त रवि उप्पल ने दिया।
आरोप है कि रवि उप्पल ने महादेव एप के जरिए 6 हजार करोड़ का हेरफेर किया है।
सौरभ चंद्राकर की 200 करोड़ की शादी भी खूब चर्चा में रही थी, जिसके के बाद वह ED के निशाने पर आया था।
फरवरी 2023 में सौरभ ने दुबई में शादी की थी, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था।
सौरभ एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी सिंडिकेट का सरगना है, जिस पर 5 हजार करोड़ रुपए के सट्टेबाजी रैकेट चलाने का आरोप है।
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के इस खेल की जांच में छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस, वहीं मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी कर रही है।