Rape Accused Arrested: इंदौर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी भारतीय स्टेट बैंक का एक कर्मचारी है, जिसने सोशल मीडिया पर पीड़ित युवती से दोस्ती की।
आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने उसके खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
SBI कर्मी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
राजस्थान के फतेहपुर में रहने वाले योगेश ने ढाई साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर की एक युवती से दोस्ती की थी।
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
इस दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
लेकिन, जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया।
खुद को ठगा महसूस करते हुए युवती ने तुकोगंज थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
पीड़िता ने आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
तुकोगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं पुलिस ने युवाओं और महिलाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से रिश्तों बनते समय सतर्कता बरतें।
किसी पर भी विश्वास करने से पहले पूरी तरह से उसकी जांच-परख करें।
यदि कोई आपके साथ किसी भी प्रकार से शोषण करता है तो ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
ये खबर भी पढ़ें – Indore BRTS: भोपाल के बाद इंदौर से भी हटेगा बीआरटीएस, CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा