ICICI Bank Fraud: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित ICIC बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
विजयनगर इलाके में स्थित इस बैंक की शाखा में 2 रिलेशनशिप मैनेजर समेत 6 लोगों ने मिलकर पूरी ठगी को अंजाम दिया।
सॉफ्टवेयर की खामी का फायदा उठाते हुए ग्राहकों के खातों से रकम निकाल ली।
आरोपियों ने इन पैसों से 52 लाख रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली।
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से निकाली रकम
बैंक के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते खरीदारी के दौरान भेजा जाने वाला ओटीपी बैंक कर्मचारियों को दिखाई दे रहा था।
इसी खामी का फायदा उठाकर रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत और उनके साथियों ने ग्राहकों के खातों से बड़ी रकम निकाल ली।
कमल कुमावत, स्टालिन जैकब, अभिषेक मालवीय, लवदीप, अरुनु और कृष्ण ठाकुर ने पहचान छिपाने के लिए फर्जी सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।
ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ा दिए 52 लाख रुपए
आरोपियों ने ग्राहकों के खातों से निकाले गए पैसों से 16 एप्पल मोबाइल, 24 सैमसंग अल्ट्रा फोन, ई-गोल्ड और अन्य महंगे सामान खरीदे।
कुल 19.74 लाख रुपए की यह सामग्री पुलिस ने जब्त कर ली है।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी ज्यादा पैसा कमाने की लालच में इस साजिश में शामिल हुए।
बैंक ने अपने सर्वर से डिजिटल सबूत और लॉगिन डेटा उपलब्ध कराया, जिससे पुलिस को कार्रवाई में मदद मिली।
बैंक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी का बड़ा कारण
बैंक सॉफ्टवेयर की खामी ने इस धोखाधड़ी को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
फिलहाल साइबर सेल की मदद से ग्राहकों के खातों में चुराई गई रकम वापस कर दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी है और बैंक से सॉफ्टवेयर खामी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्राहकों से अपील की गई है सतर्क रहें और अपने खातों की नियमित जांच करते रहें।