Homeन्यूजMP: शाजापुर में स्कूल मैजिक हुआ हादसे का शिकार, 8 बच्चे गंभीर...

MP: शाजापुर में स्कूल मैजिक हुआ हादसे का शिकार, 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

School Van Accident: शाजापुर। शाजापुर जिले के अकोदिया नगर के एक प्राइवेट स्कूल का मैजिक वाहन अकोदिया-शुजालपुर मार्ग पर स्कूल आते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।

मैजिक वाहन में 17 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थे जो इस दुर्घटना में घायल हो गए जिनमें से 8 बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं।

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकोदिया ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शुजालपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।

शाजापुर जिले में स्कूल विभाग के द्वारा किस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही है यह जिले के अकोदिया नगर में देखने को मिल रहा है।

अकोदिया नगर के शारदा कॉन्वेंट स्कूल की एक मैजिक जो कि ग्राम अजनई, कोहलिया ओर चापडिया के बच्चों को लेकर आ रही थी, वह शुजालपुर रोड पर भटियानी जी वेयरहाउस के पास अचानक पलटी (School Van Accident) खा गई।

इस मैजिक वाहन में 17 बच्चे और एक शिक्षिका सवार थीं। इस दुर्घटना में लगभग 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही ड्राइवर को भी चोटें आईं हैं।

बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ी के सामने गाय के आने से गाड़ी पलटी खा गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एवं राहगीरों के द्वारा बच्चों को मैजिक से बाहर निकाला गया एवं अकोदिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी मिलते ही एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल भी अस्पताल पहुंचे एवं उपचारित बच्चों की जानकारी ली। इस दौरान अकोदिया थाने से मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज किया।

- Advertisement -spot_img