Scissors Found In Stomach: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 2 साल पहले हुई डॉक्टरों की लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब महिला के पेट में कैंची मिली।
दरअसल साल 2022 में महिला ने ग्वालियर के एक अस्पताल में ऑपरेशन कराया था।
ऑपरेशन को दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट के अंदर कैंची छोड़ दी थी।
इस बीच महिला ने असहनीय दर्द झेला और जब परेशान होकर सीटी स्कैन कराया तो होश ही उड़ गए।
पेट दर्द की जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
भिंड जिला अस्पताल में एक महिला के पेट के अदंर कैंची मिलने का मामला सामने आया है।
सौंधा गोहद की रहने वाली 44 साल की कमला बाई पिछले दो साल से पेट दर्द से परेशान थीं।
बार-बार जांच और महंगी दवाओं के बावजूद महिला को कोई राहत नहीं मिल रही थी।
आखिरकार दर्द बढ़ने पर महिला का भिंड जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करवाया गया।
टेस्ट रिपोर्ट में पेट के अंदर एक धातु की वस्तु दिखाई दी, जो कैंची थी।
इसके बाद साफ हो गया कि महिला के पेट में दर्द का असली कारण क्या था।
ग्वालियर में कराया था कैंसर की गांठ का ऑपरेशन
कमला बाई ने बताया कि 20 फरवरी 2022 को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में पेट में कैंसर की गांठ का ऑपरेशन हुआ था।
उनको उस समय ओवरी में ब्लीडिंग की समस्या हो रही थी, जिस कारण उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा था।
इस दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही से ऑपरेशन के बाद पेट में कैंची छोड़ दी।
महिला को पता नहीं चल पाया कि उनके पेट में कोई औजार छूट गया है।
लेकिन, इसके बाद वह लगातार दर्द से परेशान थीं।
डॉक्टरों की एक लापरवाही गरीब महिला पर भारी पड़ गई है और उसे 2 सालों तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा।
महिला को दोबारा ऑपरेशन के लिए भेजा गया ग्वालियर
भिंड जिला अस्पताल में कराए गए सीटी स्कैन में महिला के पेट में कैंची मिली।
ये दो साल पहले हुए ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से हुई गलती है।
फिलहाल पीड़ित महिला को डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया है।
चिकित्सक का कहना था कि पेट में ऑपरेशन थिएटर में उपयोग होने वाली कैंची फंसी है, जिसका ऑपरेशन ग्वालियर में ही किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर कमला बाई के परिवार ने डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, वे अब न्याय के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
पीड़िता के पति कमलेश ने बताया कि एक साल में काफी पैसा खर्च हो गया है, कुछ लोगों से कर्ज भी लेना पड़ा।
फिलहाल जिला अस्पताल के अधिकारियों ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है।