Homeन्यूजSDOP ने रील बनाने के चक्कर में खतरे में डाली घायल की...

SDOP ने रील बनाने के चक्कर में खतरे में डाली घायल की जान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

SDOP Put Injured’s Life In Danger: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।

एसडीओपी अपनी रील्स और वीडियो की वजह से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोरते हैं।

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर संतोष पटेल के लाखों की संख्या फॉलोअर्स भी हैं।

लेकिन, बीते दिन उन्होंने अपने वीडियो बनाने के चक्कर में एक घायल की जान ही खतरे में डाल दी थी।

दरअसल, बेहट कस्बे में भैंस से एक कार चालक टकरा गया।

इस दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया। खबर मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची।

एसडीओपी संतोष पटेल को भी जब हादसे की खबर मिली तो वे भी वहां पहुंच गए।

उन्होंने घायल को वहां मौजूद एक ऑटो (MP07 RA7680) में बैठाया और बकायदा इसकी फोटो-वीडियो भी बनाई।

SDOP Put Injured's Life In Danger

SDOP Put Injured’s Life In Danger: रील्स बनाने के लिए शूट किया वीडियो –

यह तो सबको पता है कि ऑटो से तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ियां ही दौड़तीं हैं।

फिर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए उन्होंने घायल को ऑटो में बैठाने का वीडियो शूट किया।

एसडीओपी संतोष पटेल का वीडियो सामने आने के बाद अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर पुलिस अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाती तो और जल्दी पहुंचता।

SDOP Put Injured’s Life In Danger: गंभीरता पर उठ रहे सवाल –

यह तो गनीमत रही कि घायल शख्स को रास्ते में कुछ नहीं हुआ।

अब घटनास्थल पर मौजूद एसडीओपी संतोष पटेल और थाना प्रभारी पूरन शर्मा की गंभीरता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बेहट कस्बे में हुई इस घटना के बाद घायल को ले जाने वाले ऑटो चालक का नाम मुरारी यादव बताया जा रहा है।

घायल को किस अस्पताल में ले जाया गया और उसका क्या नाम है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

SDOP Put Injured’s Life In Danger: आईजी ने कही जानकारी लूंगा कि ऐसा क्यों हुआ –

इस घटना की बाबत पूछे जाने पर ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत बात है।

अगर हादसे के समय पुलिस पहुंच गई थी तो घायल को ऑटो से क्यों भेजा गया, इस बारे में जानकारी लूंगा।

यह भी पढ़ें – कचरा समझकर फेंक दी सोने के गहनों से भरी पोटली, परिवार में मचा हड़कंप

- Advertisement -spot_img