Security Forces Killed Naxalites: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार 3 सितंबर की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है।
किरंदुल थाना क्षेत्र में बैलाडीला के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग होती रही।
Security Forces Killed Naxalites: 9 नक्सलियोंं के शव बरामद –
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए सभी नौ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
इन नक्सलियों के पास से SLR राइफल, 303 और 315 बोर राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं।
इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बालिका आश्रम में फैली बीमारी से बच्ची की मौत, 10 बीमार; पहुंची डॉक्टरों की टीम
Security Forces Killed Naxalites: एसपी ने की पुष्टि –
दंतेवाड़ा एसपी गौरव रामप्रवेश रॉय के मुताबिक, मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे से सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही।
दोनों ओर से रुक–रुक कर गोलीबारी होने की सूचना है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
#WATCH | Bastar, Chhattisgarh: On the killing of 9 naxals in a fire exchange between security forces & naxals, IG Bastar P Sundarraj says, "On the information of the presence of Naxalites at the border area of Dantewada and Bijapur, teams were sent. An encounter broke down at… pic.twitter.com/EoogbEKgda
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 3, 2024
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली मिलिट्री प्लाटून नंबर-2 के सदस्य होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।
इसके बाद लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें – त्यौहारों से पहले रेलवे का झटकाः 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द, 6 का बदला रूट, देखिए लिस्ट
Security Forces Killed Naxalites: नक्सलियों ने शुरू कर दी गोलीबारी –
सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पुरंगेल के जंगल में जवानों को आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 9 नक्सली मारे गए।
दंतेवाड़ा जिले में लंबे समय बाद सुरक्षाबलों को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है।
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Gaurav Rai, Superintendent of Police Dantewada says, …A joint operation was launched by security forces and the Naxalites opened fire on the team and action was taken accordingly. After the encounter, 9 bodies of Naxalites have been recovered.… pic.twitter.com/xZOY9YDWUm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 3, 2024
Security Forces Killed Naxalites: 65 नक्सलियों की मौजूदगी की थी सूचना –
अधिकारियों के मुताबिक, 5 से 7 किमी के जंगली इलाके में 65 नक्सलियों के छिपे होने की आशंका थी।
सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।
अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में गए सुरक्षाबल के जवानों के वापस आने के बाद ही मुठभेड़ को लेकर सही-सही जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें – वार्ड पार्षद पति, स्क्रैप व्यापारी सहित 5 पर गैंगरेप का आरोप, महिला को अश्लील फिल्म दिखाई और बेल्ट से पीटा
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई कांग्रेस नेता की फोटो, भड़के Sidhu Moose Wala के फैंस