Homeन्यूजदंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने ढेर किए 9 नक्सली, हथियार-विस्फोटक बरामद

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने ढेर किए 9 नक्सली, हथियार-विस्फोटक बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Security Forces Killed Naxalites: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार 3 सितंबर की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है।

किरंदुल थाना क्षेत्र में बैलाडीला के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग होती रही।

Security Forces Killed Naxalites: 9 नक्सलियोंं के शव बरामद – 

Security Forces Killed Naxalites weapons and explosives recovered

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए सभी नौ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

इन नक्सलियों के पास से SLR राइफल, 303 और 315 बोर राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं।

इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – बालिका आश्रम में फैली बीमारी से बच्ची की मौत, 10 बीमार; पहुंची डॉक्टरों की टीम

Security Forces Killed Naxalites: एसपी ने की पुष्टि – 

दंतेवाड़ा एसपी गौरव रामप्रवेश रॉय के मुताबिक, मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे से सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही।

दोनों ओर से रुक–रुक कर गोलीबारी होने की सूचना है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली मिलिट्री प्लाटून नंबर-2 के सदस्य होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

इसके बाद लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें – त्यौहारों से पहले रेलवे का झटकाः 28 सितंबर तक 18 ट्रेनें रद्द, 6 का बदला रूट, देखिए लिस्‍ट

Security Forces Killed Naxalites: नक्सलियों ने शुरू कर दी गोलीबारी – 

सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पुरंगेल के जंगल में जवानों को आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 9 नक्सली मारे गए।

दंतेवाड़ा जिले में लंबे समय बाद सुरक्षाबलों को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है।

Security Forces Killed Naxalites: 65 नक्सलियों की मौजूदगी की थी सूचना –

अधिकारियों के मुताबिक, 5 से 7 किमी के जंगली इलाके में 65 नक्सलियों के छिपे होने की आशंका थी।

सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।

अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में गए सुरक्षाबल के जवानों के वापस आने के बाद ही मुठभेड़ को लेकर सही-सही जानकारी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें – वार्ड पार्षद पति, स्क्रैप व्यापारी सहित 5 पर गैंगरेप का आरोप, महिला को अश्लील फिल्म दिखाई और बेल्ट से पीटा

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई कांग्रेस नेता की फोटो, भड़के Sidhu Moose Wala के फैंस

- Advertisement -spot_img