Dhoti Man Viral Video: क्या हिंदुस्तानी कपड़े पहनना इतना बड़ा गुनाह है कि आपको किसी मॉल में एंट्री नहीं मिले। ऐसा ही सवाल इन बुजुर्ग के मन में भी आया होग,। जब बेंगलुरु के एक बड़े मॉल में उन्हें सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली क्योंकि उन्होंने जींस-पैंट नहीं बल्कि धोती-कुर्ता पहना हुआ था।
बेंगलुरु के जीटी मॉल का है वीडियो
ये वीडियो बेंगलुरु के फेमस जीटी मॉल का है। जहां एक बुजुर्ग किसान फकीरप्पा अपने बेटे के साथ फिल्म देखने पहुंचा था। जैसे ही ये किसान मॉल के गेट पर पहुंचा सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक लिया और अंदर नहीं जाने दिया।
धोती-कुर्ते की वजह से नहीं मिली एंट्री
दरअसल, किसान को उनके धोती-कुर्ते की वजह से मॉल में एंट्री नहीं मिली। किसान के बेटे नागराज ने गार्ड को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और दोनों बाप-बेटे को गेट से ही लौटा दिया।
ಪಂಚೆ ಹುಟ್ಕೊಂಡು ರೈತರು ಮಾಲ್ ಗೆ
ಸಿನಿಮಾ ನೋಡಲು ಬರ್ಬಾರ್ದ? | GT Mall?#Bengaluru #gtmall #gtworldmall pic.twitter.com/wecmhtLv1e— Nagabharana Gubbi (@nagabharangubbi) July 16, 2024
साथ ही यह भी कहा कि किसी भी मॉल के अंदर इस तरह के कपड़ो के साथ आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें- CM ने शुरू की लाड़ला भाई योजना, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये
गांव से बेटे के पास आए थे फकीरप्पा
दादा फकीरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो अपने गांव से बेटे से मिलने आए थे। इसके बाद बेटा उन्हें फिल्म दिखाने के लिए मॉल लेकर गया था। लेकिन मॉल के गेट पर खड़ी सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। बेटे ने उनसे इस नियम के बारे में भी पूछा, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।
बेटे नागराज ने बताया कि मैनें इसके बाद कॉल करके अपने सभी दोस्तों को बुलाया। मीडिया भी आ गई, लेकिन हमें अंदर घुसने दिया गया।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी खलबली मच गई और यूजर्स ने मॉल स्टॉफ को जमकर खरी-खोटी सुनाई और इस हरकत को गलत बताया।
किसान संघ ने लिया एक्शन, गार्ड ने मांगी माफी
इस मामले पर किसान संघ ने भी मॉल के मैनेजमेंट को आंदोलन की धमकी दी थी।
विवाद बढ़ता देख मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बुजुर्ग किसान से माफी मांगी है। साथ ही यह भी कहा है कि आगे से कभी भी इस तरह घटना नहीं होंगी।
ये भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज के बाद ऑनलाइन फूड भी हुआ महंगा, Swiggy-Zomato ने बढ़ाए इतने दाम