Homeन्यूजसुकमा में सर्चिंग के दौरान सात नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों...

सुकमा में सर्चिंग के दौरान सात नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों का सरेंडर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxals Arrest: दंतेवाड़ा/सुकमा। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है और इसी क्रम में उन्हें बड़ी सफलता भी हाथ लगी है।

सुरक्षाबलों ने नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सात नक्‍सलियों को धर दबोचा है जबकि दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले में 4 जून को सुरक्षाबलों का दस्ता रेगुलर ड्यूटी के लिए ग्राम मुकरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

इसी दौरान मुकरम जाने वाले रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध सरक्षाबलों को अपनी ओर आते हुए देखकर भागने-छिपने लगे।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इनमें से सात संदिग्धों को धर दबोचा (Naxals Arrest) और पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कुहराम भीमा (24) निवासी सुरपनगुड़ा, हेमला गुड्डी (20) निवासी सुरपनगुड़ा, मिड़ियम गंगा (27) निवासी सुरपनगुड़ा, सुडाम भीमा (37) निवासी सुरपनगुड़ा, माड़वी जोगा (22) निवासी सुरपनगुड़ा, नुप्पो मंगा (37) निवासी सुरपनगुड़ा, हेमला नंदा (21) निवासी सुरपनगुड़ा, नीलापारा, थाना चिंतलनार बताया।

इन सभी ने सुरक्षाबलों द्वारा की गई पूछताछ में नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना कबूल किया।

इन संदिग्धों के पास से बरामद थैले में देशी बीजीएल सेल दो नग समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दूसरी तरफ, दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन व भटके हुए नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे लोन वर्राटु (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर एसपी कार्यालय में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण किए गए नक्सलियों को प्रशासन द्वारा योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी गई है। बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनका कई मामलों में हाथ है।

शुक्रवार को ग्राम कोरमागोंदी निवासी हिड़मा सोड़ी, कोसा वेको उर्फ प्रेम कुमार वेको निवासी बीजापुर, भीमे उर्फ बबीता ओयाम निवासी बीजापुर ने एसपी गौरव राय के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का निश्चय किया।

बता दें कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 186 इनामी नक्सली सहित कुल 844 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

- Advertisement -spot_img