Boy Climbed on High Tension Tower: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया।
लेकिन उसकी हालत तब खराब हो गई, जब उसमें करंट दौड़ने लगा और वो खुद को बचाने की गुहार लगाने लगा।
परिवार से नाराज था युवक
दरअसल, जिले के सीधी थाना क्षेत्र के कुदाली गांव से लगे कुसमी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक संतोष पाव का किसी बात को लेकर घर वालो से विवाद हो गया था।
जिससे नाराज होकर गांव के बाहर लगे एक हाईटेंशन लाइन के टावर के ऊपरी हिस्से में चढ़ गया।
लेकिन टावर पर चढ़ना उसे वक्त भारी पड़ गया। जब उसमे अचानक तेज करंट दौड़ने लगा।
बचने के लिए लगाई गुहार
जब युवक को अहसास हुआ कि उसकी जान खतरे में है तो वो ऊपरी हिस्से में लगे एंस्यूलेटर के सहारे मदद की गुहार लगाने लगा।
वो जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगा।
आग की तरह गांव में फैली बात
युवक के टावर पर चढ़ने की बात गांव अगली तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
मामले के जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पहुंचे और रेस्क्यू के लिए शहडोल से SDRF की टीम को बुलाया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद टावर पर फंसे युवक को नीचे उतारा गया।
ये भी पढ़ें-
JAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटा, एक मरीज की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत और 12 घायल, 6 की हालत गंभीर