Homeन्यूजतेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही 3...

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही 3 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bus Hits Bike 3 Death: श्योपुर। मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले लगातार आते जा रहे हैं।

एमपी के श्योपुर में बीते सोमवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

श्योपुर बड़ौदा हाइवे पर सोमवार की रात एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Bus Hits Bike 3 Death: घटना के बाद जमा हो गई भीड़ – 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गया।

इस बीच, आरोपी बस ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

इसके साथ ही टक्कर मारने वाले यात्री बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Bus Hits Bike 3 Death: सामने से आ रही बाइक को मारा टक्कर – 

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसा श्योपुर बड़ौदा हाइवे पर ललितपुरा चौराहे के पास की है।

यहां रात के करीब 9 से 10 बजे के बीच राजस्थान की ओर से बड़ौदा की ओर आ रही बाइक को कैलबाड़ा से बड़ौदा होते हुए राजस्थान जा रही कृष्णा ट्रेवल्स निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी।

इससे बाइक पर सवार जगदीश (40 वर्ष), हर्ष (14 वर्ष) और सुहर्ष (18 वर्ष) निवासी कुमावद पुलिस थाना अयाना राजस्थान की मौके पर मौत हो गई।

घटना से नाराज लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया, बाद में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें – शनिदेव को दान किए 50 हजार फिर भी नहीं की बात तो तोड़ दिया वाहन

ये भी पढ़ें- 53 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल, इन 8 तरीकों से करें नकली दवाओं की पहचान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October