Homeन्यूजMP के इस गांव में जानवरों के साथ क्रूरता, सींग पकड़े और...

MP के इस गांव में जानवरों के साथ क्रूरता, सींग पकड़े और काट दिए 12 भैंसों के थन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Shivpuri Buffalo Cutting Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से जानवरों के साथ क्रूरता की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

यहां एक गांव में किसानों के बीच हुए विवाद का खामियाजा बेजुबान भैंसों को भुगतना पड़ा, जिनके थन कुल्हाड़ी से काट दिए गए।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?

यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शेरगढ़ के मजरा बरखेड़ा का है।

रविवार की शाम करीब 6 बजे का वक्त था।

गांव के तीन लोगों – कृपाल सिंह गुर्जर, भैय्यालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा की कुल मिलाकर 12 भैंसें गांव के पास के एक पठार (जंगली इलाके) में चर रही थीं।

बताया जा रहा है कि चरते-चरते यह भैंसें गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति शिवदयाल लोधी के खेत में घुस गईं।

Shivpuri, buffalo cutting case, animal cruelty news, cutting buffalo udders, BNS section 325, animal violence, Shivpuri animal cruelty, Shivpuri news, farmer cuts buffalo udders, MP News

भैंसों के साथ की गई बर्बरता

भैंसों के खेत में घुस जाने से शिवदयाल लोधी बहुत नाराज हो गया।

इसी गुस्से में उसने अपने दोनों बेटों, टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ मिलकर भैंसों पर बेहद बर्बर हमला बोल दिया।

आरोप है कि इस हमले में टीकाराम और अनिल ने भैंसों के सींग पकड़ लिए ताकि वे हिल न सकें।

इसके बाद, पीछे से उनके पिता शिवदयाल लोधी ने एक कुल्हाड़ी उठाई और एक-एक करके सभी 12 भैंसों के थनों पर जमकर वार किए।

इस हमले में सभी भैंसों के थन कट गए और उनसे खून बहने लगा।

Shivpuri, buffalo cutting case, animal cruelty news, cutting buffalo udders, BNS section 325, animal violence, Shivpuri animal cruelty, Shivpuri news, farmer cuts buffalo udders, MP News

पीड़ित पशुपालकों ने की शिकायत

इस हमले में सबसे ज्यादा नुकसान कृपाल सिंह गुर्जर का हुआ, क्योंकि उनकी 10 भैंसें थीं।

अन्य दो की एक-एक भैंस शामिल थी। घटना के बाद, पीड़ित कृपाल सिंह गुर्जर ने तुरंत अपनी और दूसरी घायल भैंसों का इलाज करवाया।

इसी व्यस्तता के चलते वह तुरंत पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके।

हालांकि, बाद में उन्होंने मायापुर थाने पहुंचकर शिवदयाल लोधी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Shivpuri, buffalo cutting case, animal cruelty news, cutting buffalo udders, BNS section 325, animal violence, Shivpuri animal cruelty, Shivpuri news, farmer cuts buffalo udders, MP News

पुलिस ने दर्ज किया मामला, चल रही जांच

पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 325 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

यह धारा स्वेच्छया उग्रतापूर्वक किए गए गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध से संबंधित है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।

- Advertisement -spot_img