Shivpuri Buffalo Cutting Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से जानवरों के साथ क्रूरता की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यहां एक गांव में किसानों के बीच हुए विवाद का खामियाजा बेजुबान भैंसों को भुगतना पड़ा, जिनके थन कुल्हाड़ी से काट दिए गए।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या था पूरा मामला?
यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शेरगढ़ के मजरा बरखेड़ा का है।
रविवार की शाम करीब 6 बजे का वक्त था।
गांव के तीन लोगों – कृपाल सिंह गुर्जर, भैय्यालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा की कुल मिलाकर 12 भैंसें गांव के पास के एक पठार (जंगली इलाके) में चर रही थीं।
बताया जा रहा है कि चरते-चरते यह भैंसें गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति शिवदयाल लोधी के खेत में घुस गईं।

भैंसों के साथ की गई बर्बरता
भैंसों के खेत में घुस जाने से शिवदयाल लोधी बहुत नाराज हो गया।
इसी गुस्से में उसने अपने दोनों बेटों, टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ मिलकर भैंसों पर बेहद बर्बर हमला बोल दिया।
आरोप है कि इस हमले में टीकाराम और अनिल ने भैंसों के सींग पकड़ लिए ताकि वे हिल न सकें।
इसके बाद, पीछे से उनके पिता शिवदयाल लोधी ने एक कुल्हाड़ी उठाई और एक-एक करके सभी 12 भैंसों के थनों पर जमकर वार किए।
इस हमले में सभी भैंसों के थन कट गए और उनसे खून बहने लगा।

पीड़ित पशुपालकों ने की शिकायत
इस हमले में सबसे ज्यादा नुकसान कृपाल सिंह गुर्जर का हुआ, क्योंकि उनकी 10 भैंसें थीं।
अन्य दो की एक-एक भैंस शामिल थी। घटना के बाद, पीड़ित कृपाल सिंह गुर्जर ने तुरंत अपनी और दूसरी घायल भैंसों का इलाज करवाया।
इसी व्यस्तता के चलते वह तुरंत पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके।
हालांकि, बाद में उन्होंने मायापुर थाने पहुंचकर शिवदयाल लोधी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, चल रही जांच
पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 325 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।
यह धारा स्वेच्छया उग्रतापूर्वक किए गए गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध से संबंधित है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।


