Shivraj Singh On Air India: लोग फ्लाइट से इसलिए सफर करते हैं क्योंकि समय की बचत के साथ ही लग्जरी सुविधा मिलती है।
लेकिन, क्या हो जब पैसे अच्छे खर्च हो जाएं और बैठने के लिए टूटी सीट मिले तो।
ऐसा ही कुछ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुआ है।
जब वो भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट जा रहे थे।
मंत्री शिवराज सिंह ने टूटी-धंसी सीट मिलने पर सिर्फ नाराजगी ही नहीं जताई बल्कि एयर इंडिया की क्लास की लगा दी।
एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान
एयर इंडिया की सेवाओं पर इससे पहले भी कई बार सवाल उठ चुक हैं।
लेकिन, इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एयर इंडिया की बदइंतजामी पर नाराजगी जताई।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में एयर इंडिया की खस्ताहाल सर्विस का खुलासा कर दिया।
आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।
मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2025
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्हें टूटी और धंसी हुई सीट पर सफर करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई।
उन्होंने कहा कि उनको बैठने में हुए कष्ट की चिंता नहीं है।
लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है।
टूटी सीट पर डेढ़ घंटे तक किया सफर
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था।
इसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट बुक कराया।
फ्लाइट में उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित की गई, लेकिन जब वे सीट पर पहुंचे तो देखा कि वह टूटी और अंदर धंसी हुई थी।

उन्होंने जब फ्लाइट स्टाफ से इस बारे में पूछा तो जवाब मिला कि प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी कि यह सीट खराब है और इसका टिकट नहीं बेचा जाना चाहिए।
स्टाफ ने यह भी बताया कि ऐसी कई सीटें खराब हैं, लेकिन फिर भी उनके टिकट बेचे जाते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फ्लाइट के दौरान सहयात्रियों ने उन्हें अपनी सीट बदलने की पेशकश भी की।
लेकिन ,उन्होंने किसी और को परेशानी देने से इनकार कर दिया और उसी टूटी सीट पर सफर किया।
शिवराज सिंह ने पूछा- क्या एयर इंडिया सुधरेगा ?
शिवराज सिंह चौहान ने अपने पोस्ट में पूछा कि क्या एयर इंडिया अब अपनी सेवाओं में सुधार करेगा या फिर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा?
विमानन कंपनी की क्लास लगाते हुए शिवराज ने पूछा कि क्या यह यात्रियों के साथ धोखाधड़ी नहीं है?
उन्होंने सवाल किया कि जब यात्रियों से पूरा किराया वसूला जाता है, तो क्या उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए?

उन्होंने लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में जाने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन यह मेरा भ्रम निकला।
हालांकि, इस मामले में एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांग ली है।
एयर इंडिया ने मांगी माफी, कहा- आप DM करें
एयर इंडिया ने फ्लाइट में हुई असुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज से माफी मांगी।
कंपनी की तरफ से एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा गया कि आप निश्चिंत रहें।
कंपनी इस मामले पर पूरा ध्यान दे रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए।

हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसके लिए उचित कदम भी उठाए जाएंगे।
एयर इंडिया ने लिखा कि हम आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे।
कृपया हमें जुड़ने के लिए सुविधाजनक समय डीएम कर बताएं।
बता दें यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की सेवाओं पर उंगली उठी है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को भी टूटी सीट दी गई थी, जिसके बाद कंपनी को माफी मांगनी पड़ी थी।
हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केंद्रीय मंत्री की शिकायत के बाद कंपनी अपनी व्यवस्थाओं में क्या बदलाव लाती है?