Homeन्यूजचलती ट्रेन से 5 करोड़ का सोना चोरी: सोता रहा यात्री, जागा...

चलती ट्रेन से 5 करोड़ का सोना चोरी: सोता रहा यात्री, जागा तो 5 किलो सोने से भरा बैग गायब

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

5 Crore Gold Stolen AC coach: मुंबई के एक सोना व्यापारी के लिए सोलापुर से मुंबई की यात्रा एक बुरे सपने में बदल गई।

6-7 दिसंबर की दरम्यानी रात को सोलापुर से मुंबई जा रही सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 में 5.53 करोड़ रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए।

पीड़ित अभय कुमार जैन अपनी बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे और रात में सो गए।

सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्हें पता चला कि उनकी लॉक की हुई ट्रॉली बैग गायब है, जिसमें करीब 5 किलो सोने के आभूषण थे।

Siddheshwar Express, gold theft, 5 crore gold stolen, AC coach theft, Solapur Mumbai train, railway theft news, jewellery theft, gold trader, railway security, GRP investigation, theft in train

चोरी हुए 5 किलो सोने के आभूषणों की लिस्ट

चोरी हुए नीले-काले रंग के अमेरिकन टूरिस्ट ब्रांड के ट्रॉली बैग में सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में निम्नलिखित आभूषण थे:

  1. सोने की चेन-पेंडेंट (60 ग्राम)
  2. मंगलसूत्र-पेंडेंट (260 ग्राम)
  3. झुमके और टॉप्स (800 ग्राम)
  4. सोने की कटोरियां (300 ग्राम)
  5. कान की चेन (125 ग्राम)
  6. सोने की अंगूठियां (800 ग्राम)
  7. याली डिजाइन के आभूषण (350 ग्राम)
  8. सोने के नेकलेस (900 ग्राम)
  9. सोने की माला (140 ग्राम)
  10. काले मोतियों वाला मंगलसूत्र (300 ग्राम)
  11. सोने के झुमके (70 ग्राम)
  12. विविध आभूषण जैसे बालियां (226 ग्राम)
  13. सोने की नोजपिन (125 ग्राम)

Siddheshwar Express, gold theft, 5 crore gold stolen, AC coach theft, Solapur Mumbai train, railway theft news, jewellery theft, gold trader, railway security, GRP investigation, theft in train

जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों से पूछताछ जारी

चोरी की सूचना मिलने के बाद कल्याण ग्रामीण रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज की जांच, यात्रियों से पूछताछ और संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी हैं।

पुलिस का मानना है कि यह चोरी किसी सुनियोजित और संगठित गिरोह ने की है, क्योंकि एसी कोच में लॉक की हुई बैग से इतनी बड़ी चोरी आम नहीं है।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित अभय कुमार जैन ने बताया कि वह और उनकी बेटी बर्थ नंबर 49 और 51 पर सफर कर रहे थे।

रात में सोने से पहले उन्होंने दोनों ट्रॉली बैग बर्थ के नीचे रख दिए और उन्हें लॉक कर दिया।

7 दिसंबर की सुबह जब ट्रेन कल्याण के पास पहुंची, तभी उन्हें एहसास हुआ कि एक बैग गायब है।

उन्होंने तुरंत टीटीई विक्रम मीणा और रेलवे इमरजेंसी हेल्पलाइन को सूचित किया।

Siddheshwar Express, gold theft, 5 crore gold stolen, AC coach theft, Solapur Mumbai train, railway theft news, jewellery theft, gold trader, railway security, GRP investigation, theft in train

रेलवे सुरक्षा पर उठ रहे सवाल:

इस घटना ने लंबी दूरी की ट्रेनों, खासकर एसी कोच में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आमतौर पर एसी कोच को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इतनी बड़ी चोरी होना चिंताजनक है।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती सामान अपने साथ रखें और उसे बर्थ के नीचे न छोड़ें।

जांच अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

ट्रेन के रुके स्टेशनों, प्लेटफॉर्म के सीसीटीवी फुटेज और कोच में मौजूद अन्य यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस सुराग मिल जाएगा।

- Advertisement -spot_img