ASI Tore Uniform Video Viral: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) का वर्दी फाड़ने का वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामने आया यह सीसीटीवी वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है, जो बैढन थाना प्रभारी के चैंबर का है।
वीडियो में नगर निगम के अधिकारी, तत्कालीन थाना प्रभारी और एसआई समेत कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ASI विनोद मिश्रा बैढ़न थाने में पदस्थ हैं।
2 फरवरी की शाम उनके आवास के पास नाली के विवाद को लेकर थाना प्रभारी के चैंबर में बातचीत हो रही थी।
सभी लोग बात करते हुए चाय पी रहे थे। इसी दौरान एएसआई विनोद मिश्रा अचानक उठकर अपनी वर्दी फाड़ने लगते हैं।
ASI Tore Uniform Video Viral: भाजपा नेता ने दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी –
एएसआई विनोद मिश्रा के मुताबिक, टीआई के चैंबर में उस दिन भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता बैठे थे।
उन्होंने थाना प्रभारी के सामने ही मुझे वर्दी उतरवाने की धमकी दी जिससे उनका बीपी बढ़ गया।
इस दौरान कुछ नहीं सूझा तो मैंने वर्दी उतार दी। वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता अर्जुन दास गुप्ता का कहना है कि एएसआई विनोद मिश्रा ने आवेश में आकर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ी थी।
अर्जुन गुप्ता का कहना है कि उन्होंने विनोद मिश्रा को किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं दी थी।
गुप्ता के मुताबिक, दूसरे दिन ASI विनोद मिश्रा ने उन पर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया और अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह साबित हो गया कि उन्होंने अपनी वर्दी खुद ही फाड़ी थी।
ASI Tore Uniform Video Viral: घर के सामने से निकल रही नाली को लेकर था विवाद –
एएसआई विनोद मिश्रा के मुताबिक, भाजपा नेता अर्जुन दास गुप्ता, पड़ोसी मनोज पांडेय और हरीश चौधरी उनसे रंजिश रखते हैं।
विवाद सिर्फ घर के सामने से निकल रही सड़क और नाली को लेकर है।
इसे लेकर कई बार न सिर्फ थाने में शिकायत हुई, बल्कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के पास भी शिकायत की गई थी।
जांच के बाद भी नगर निगम अमले ने माना था कि वहां कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है।
इसके साथ ही अब वहां किसी नाली की जरूरत नहीं है। बावजूद इसके रंजिश के कारण और भाजपा नेता के दबाव में मुझसे विवाद किया गया।
ASI Tore Uniform Video Viral: 7 महीने बाद वायरल हुआ वीडियो –
बैढ़न थाना प्रभारी के चैंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे का यह वीडियो 7 महीने बाद सामने आया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़ें – रानी कमलापति की मूर्ति के सामने किया अश्लील डांस, आरोपी पर NSA लगाने की मांग