Homeन्यूजसिंगरौली SDM के IPS बेटे की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग...

सिंगरौली SDM के IPS बेटे की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग के बाद संभालने जा रहे थे DySP का पद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

IPS Death Road Accident: भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के आईपीएस अधिकारी बेटे हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।

2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी हर्षवर्धन की कर्नाटक के हासन के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी।

वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक (DySP) के रूप में अपनी पहली जॉइनिंग के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन सिंह सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे।

इसी दौरान रविवार शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर हासन-मैसूर रोड पर हासन तालुक के किट्टाने के पास उनकी कार का टायर फट गया।

टायर फटने से कार ड्राइवर मंजे गौड़ा ने कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।

IPS Death Road Accident

IPS Death Road Accident: सिर में लगी गंभीर चोट से मौत –

इस सड़क हादसे में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई जबकि ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई।

उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हर्षवर्धन की जान नहीं बचाई नहीं जा सकी।

सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल ड्राइवर मंजे गौड़ा का हासन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मूलतः रीवा की रहने वाली है फैमिली –

हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर में SDM हैं।

हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से रीवा जिले के मझियार का रहने वाला है।

पिता की नौकरी की वजह से वर्तमान में परिवार के कुछ सदस्य रीवा जिले में ही रहते हैं।

IPS Death Road Accident: 2 दिन पहले पिता से मिलने आए थे हर्षवर्धन –

हर्षवर्धन 2 दिन पहले ही सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ अपने पिता से मिलने के लिए आए थे।

पिता से मिलने के बाद सिंगरौली से जबलपुर और जबलपुर से फ्लाइट लेकर कर्नाटक पहुंचे थे।

कर्नाटक से सरकारी वाहन में अपनी पहली पोस्टिंग वाले जिला हासन जा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें – ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए बुजुर्ग को पत्नी ने बचाया, लड़की के चक्कर में कुर्बान किए लाखों रुपये

- Advertisement -spot_img